Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manipur Video Case: मणिपुर की पीड़ित महिलाएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट, केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

Manipur Video Case: मणिपुर की पीड़ित महिलाएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट, केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

Manipur Violence: मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाने एवं गैंगरेप पीड़ित महिलाएं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गईं हैं। दोनों महिलाओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई आज होनी है। पीड़िताओं ने सुप्रीम कोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (Chief Justice Chandrachud), जेबी पादरीवाला (JB Pastorwala) और मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) की बेंच मामले में सुनवाई करेगी। याचिका में दोनों महिलाओं की पहचान जाहिन नहीं की गई है।

इनके नाम X और Y रखे गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज मणिपुर हिंसा (manipur violence) से संबंधित दूसरी याचिका पर भी सुनवाई करेगा। इसके साथ ही कोर्ट केंद्र सरकार (Central government) की ओर से दाखिल एफिडेविट पर भी विचार करेगा। केंद्र सरकार ने अपने एफिडेविट पर बताया है कि मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) को सौंपी गई है।

Manipur Video Case: मणिपुर की पीड़ित महिलाएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट, केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज
Manipur Video Case: मणिपुर की पीड़ित महिलाएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट, केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

कुकी महिलाओं ने एनएच-102 को जाम किया

कुकी महिलाओं ने आदिवासी क्षेत्रों में अलग प्रशासन की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 102 को पांच दिनों से जाम कर रखा है। कुकी संगठनों की हजारों महिलाओं ने टेंग्नोउपाल में सेना की 10 गाड़ियों को मोरेह जाने से रोके हुए है। इसके बाद सैनिको को एयलिफ्ट कर मोरेह भेजना पड़ा है। बता दें एनएच-102 इंफाल को म्यांमार सीमा से सटे मोरेह से जोड़ता है। कुछ समय पहले म्यांमार से मणिपुर में 718 अवैध प्रवासी इसी रास्ते से घुसे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट