Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dindori: बजरंगबली का अपमान पड़ा भारी, अमजद खान के घर पर चला बुलडोजर, फिरोज के मकान को भी गिराने की मांग

Dindori: बजरंगबली का अपमान पड़ा भारी, अमजद खान के घर पर चला बुलडोजर, फिरोज के मकान को भी गिराने की मांग

Bulldozer Drives Home: बजरंगबली की प्रतिमा का अपमान करना दो लोगों को भारी पड़ गया है। प्रशासन ने एक आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। वहीं, हिंदु संगठनों के सदस्य दूसरे आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। मामला मध्य प्रदेश के शहपुरा अंतर्गत मां शारदा टेकरी स्थित भगवान बजरंगबली मंदिर से जुड़ा है। आरोपी अमजद खान ने बजरंगबली की प्रतिमा का अपमान किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों के घर को ध्वस्त करने की मांग की थी।

हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए अमजद परिवार समेत फरार है। प्रशासन ने जब उसके घर पर बुलडोजर चलाया, तब मकान में ताला लगा था। प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमजद के निर्माणाधीन मकान को भी ध्वस्त कर दिया है। वहीं, दूसरा आरोपी फिरोज खान भी फरार है। लोग उसके मकान पर भी बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हैं। फिरोज का मकान शहडोल जिले में है। वह पहले वनरक्षक था।

Dindori: बजरंगबली का अपमान पड़ा भारी, अमजद खान के घर पर चला बुलडोजर, फिरोज के मकान को भी गिराने की मांग

क्या है पूरा मामला

17 जुलाई को बजरंगबली की प्रतिमा का अपमान किए जाने का मामला सामने आया था। 19 जुलाई को लोगों के प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज हुआ था। हिंदू संगठनों के लोग आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ शहपुरा, विक्रमपुर, समनापुर, शाहपुर, बजाग, करंजिया, गाड़ासरई, मेहेदवानी में बाजार बंद रखा गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट