Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आंखों से ना दिखने वाली दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग बनाई, कीमत जानेंगे तो चौंक जाएंगे

लंदन। दुनियाभर में कला का बाजार काफी बड़ा है और कई नामचीन कलाकार अपना कला का प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन कलाकारों की दुनिया में कुछ फनकार ऐसे भी होते हैं जो अपनी उम्दा फनकारी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं और हर किसी को तारीफ करने को मजबूर कर देते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा एक कलाकार ने कर दिखाया है और दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग को बनाया है। आइए जानते हैं कारीगरी के इस उम्दा नमूने के बारे में विस्तार से।

पेंटर डेविड ने बनाई पेंटिंग्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पेंटिंग काफी वायरल हो रही है। इस पेंटिंग में कलाकार की कलाकारी का अक्स निकलकर सामने आ रहा है। इस पेंटिंग की खासीयत यह है कि यह बेहद सूक्ष्म पेंटिंग है और इसको नंगी आंखों से नहीं देख सकते हैं। इस पेंटिंग को बनाया है इंग्लैड के रहने वाले पेंटर डेविड ने। कला के इस अदभुत नमूने को काफी बारीकी के साथ एकाग्र होकर बनाया गया है। आंखों से ना दिखाई देने वाली यह पेंटिंग सुई के छेद के अंदर फिट हो सकती है। डेविड ने इस पेंटिंग को सांस रोककर बनाया है।

93 लाख रुपए की हैं 6 मिनी पेंटिंग्स

Daily Mail की एक ख़बर के मुताबिक इस पेंटिंग को मिनी पेंटिंग्स कहा जा रहा है। इस बेहद सूक्ष्म पेंटिंग को बनाने वाले फनकार ने इस तरह की अब तक 6 मिनी पेंटिंग्स बनाई है, जो अलहदा और काफी आकर्षक हैं। पेंटर डेविड के द्वारा बनाई गई इन पेंटिंग्स की कीमत करीब 93 लाख रुपए हैं यानी एक पेंटिग की कीमत 15 लाख रुपए हैं। आंखों से ना दिखाई देने वाली यह पेंटिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसकी एख झलक सोशल मीडिया पर देखने के बाद इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट