Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PAN Card: पैन कार्ड के हैं अनेक फायदे, जानिए कहां पर है यह अनिवार्य

PAN Card: आधुनिक युग में आम आदमी के लिए कुछ कागताज उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। सरकारी और निजी कामकाज में इनकी जरूरत काफी होती है और काफी काम इनके बगैर संपन्न नहीं होते हैं। ऐसा ही एक अति आवश्यक कार्ड पैन कार्ड है, जो आर्थिक गतिविधियों से लेकर सरकारी कामकाज में काफी काम आता है। आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।

पैन कार्ड 10 डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो आपकी फाइनेंशियल स्टेट्स को दिखाता है। इसमें 10 डिजिट होते हैं। यदि आप आयकर दाता हैं तो तो आपके लिए पैन कार्ड काफी जरूरी है। वर्तमान समय में पैनकार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है। इसका इस्तेमाल काफी जगहों पर होता है।

इन जगहों पर पैन कार्ड है अनिवार्य

बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज है। सेविंग हो या करेंट, सभी अकाउंट के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। किसी बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना आवश्यक है। पैन नंबर का उपयोग इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के दौरान होता है। यदि आप 5 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर की खरीदारी करते हैं तो खरीदारी करते समय आपको पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी।

डाकघर के बचत खाते में 50,000 रुपए से अधिक की नकदी जमा करने पर पैन नंबर देना अनिवार्य है। होटल और रेस्त्रां में 25,000 रुपए से ऊपर के बिल के लिए भी पैन कार्ड देना जरूरी है। 5 लाख रुपये से अधिक कीमत में गाड़ी खरीदने और पुरानी कार या गाड़ी की खरीद-फरोख्त पर पैन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य है। सालाना 50,000 रुपए से ज्यादा की बीमा प्रीमियम देने पर पैन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य है।

पैन कार्ड के फायदे

पैन कार्ड आयकर में होने वाली गड़बड़ियों से आपकी रक्षा करता है। किसी भी सरकारी या निजी संस्‍था में इसका उपयोग एक पहचान पत्र की तरह कर सकते हैं। नौकरी और कारोबार में पैन कार्ड प्रस्‍तुत करने से आपका भुगतान आसान हो जाता है। यदि आप कहीं पर अस्थाई कामकाज करते हैं तो पैन कार्ड प्रस्‍तुत करने से आप वित्‍तीय वर्ष के अंत में अपना टीडीएस क्‍लेम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट