Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: अंतिम सांसें गिन रहा है कोरोना, 190 दिनों के निम्नतर स्तर पर पहुंचा कोराना का आंकड़ा

Coronavirus: देश को भीषण तबाही देने वाला कोरोना अब देश से रुख्सत हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 14,313 नए संक्रमित मरीज मिले, जो 190 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ ही देश अब त्यौहारी सीजन में पटरी पर आने लगा है।

तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ

देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। वर्तमान हालात को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना अब देश से विदाई ले रहा है। देश में मंगलवार को 14,313 नए संक्रमित मरीज मिले, जो 190 दिनों में सबसे कम है। कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या पिछले 212 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में इलाजरत मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई। मंगलवार को 26,579 मरीजों ने कोरोना को मात दी इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 2,14,900 रह गई है।

रिकवरी दर पहुंची 98.04 फीसदी पर

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर में सुधार हुआ है। रिकवरी दर 98.04 फीसदी पहुंच गई है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम अनुपात है। कोरोना संक्रमण की विकली पॉजिटिविटी दर 1.48 फीसदी रह गई है, जो 190 दिनों में सबसे कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है। इस समय पांच सबसे कम सक्रिय मरीज वाले राज्य हैं। इस वक्त बिहार में 36, राजस्थान में 35, अंडमान निकोबार में 10, दादरनगर हवेली में 04 और लक्ष्यद्वीप में 03 मरीज पाए गए हैं।

4.50 लाख लोग गंवा चुके हैं जान

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4.50 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही भारत, दुनिया में कोरोना से हुईं सर्वाधिक मौतों के मामले में तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है। इस सूची में सात लाख मौतों के साथ पहले नंबर पर अमेरिका और छह लाख मौतों के साथ दूसरे नंबर पर ब्राजील है। देश में मंगलवार को संक्रमण से 181 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मौत का आंकडा 4,50,963 पर पहुंच गया। मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत बनी हुई है। कोरोना की मृत्युदर वाले राज्यों में पंजाब (2.75%), उत्तराखंड (2.15%) और महाराष्ट्र (2.13%) अव्वल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट