Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनावद से रेल संचालन हेतु रेलवे बोर्ड चेयरमैन को इंदौर यात्रा में दिया पत्र

सनावद से रेल संचालन हेतु रेलवे बोर्ड चेयरमैन को इंदौर यात्रा में दिया पत्र (1)

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे ने प्राप्त की रेलमंत्री के नाम लिखे पत्र की प्रति

महू-बलवाड़ा ब्रॉडगेज परिवर्तन कार्य को गति देने एवं समीक्षा हेतु इंदौर आए रेलवे बोर्ड चैयरमेन श्री अनिल लाहोटी महू सनावद गेज परिवर्तन में महू बलवाड़ा के बीच सबसे बड़ी रेल टनल के लिए 450 करोड़ की टेंडर राशि स्वीकृति। छोटी अनेक सुरंगों के भी टेंडर महीने भर में किए जायेंगे जारी

रिपोर्टर विपिन जैन/सनावद–महू -सनावद ब्रॉडगेज कार्य की समीक्षा हेतु इंदौर आए रेलवे बोर्ड चैयरमेन श्री अनिल लाहोटी को सनावद विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित लाल सिंह एवं गोपाल पाराशर ने रेलमंत्री के नाम दिए गए सनावद से खंडवा, भोपाल, भुसावल ट्रेन शीघ्र प्रारंभ किए जाने के मांग पत्र की प्रतिलिपि सौपी जिसे श्री लाहोटी की उपस्थिति में महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री आलोक मिश्रा ने प्राप्त किया।एवं इस पर कार्य जारी होने की बात कही।पत्र में क्षेत्र के नागरिकों की और से जनहित में ट्रेन सुविधा शुरू किए जाने की मांग एवं अब तक संज्ञान में न लिए जाने पर रोष प्रकट करते हुए आगामी दिनों में आंदोलन की बात रखी गई है।


विकास समिति के संयोजक जाकिर हुसैन अमी,डॉक्टर राजेंद्र पलोड ने बताया महू बलवाड़ा गेज परिवर्तन की समीक्षा हेतु पधारे श्री लाहोटी ने महू सनावद गेज परिवर्तन अंतर्गत महू बलवाड़ा के बीच सबसे बड़ी रेल सुरंग के लिए 450 करोड़ की टेंडर राशि स्वीकृति की व अनेक छोटी सुरंगों के भी टेंडर महीने भर में जारी किए जाएंगे ऐसा चर्चा में रेल अधिकारियों ने बताया।
ब्रॉडगेज के कार्य को गति मिलने पर समिति के लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र मंत्री,श्याम माहेश्वरी,अजय मिश्रा,विजय जैन,विनय मंडलोई,राकेश गेहलोत,ओम बंसल, प्रणव व्यास आदि ने हर्ष जताया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट