Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार में वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

धार में वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत

धार के सीतापाट में मक्के के खेत में घुसी मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ जंगल की और निकली…… इधर मिला तेंदुए का शव, कुक्षी के ढोल्या में तेंदुए कि मौत, वन विभाग ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीतापाट के ग्रामीणों में अब भी भय का माहौल, सीसीटीवी फूटेज खंगाल रहा वन विभाग

आशीष यादव/धार – शहर के समीप ग्राम सीतापाट में बीती सुबह मक्के के खेत में घुसी मादा तेंदुआ देर रात अपने शावकों के साथ जंगल की ओर निकल गई। मादा तेंदुआ देर रात तक मक्के के खेत में शावकों के साथ मौजूद थी। सुबह जब वन विभाग ने मक्के के खेत और क्षेत्र में सर्चिंग की तो मादा तेंदुआ वहां नहीं मिली। वन विभाग ने देर रात क्षेत्र में सीसीटीवी सर्विलेंस भी लगाया था। अब वन विभाग क्षेत्र में लगे कैमरो को खंगाल रहा है जिसे पता लगाया जा सके कि मादा तेंदुआ किस पर गई है। वन विभाग क्षेत्र के ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक टीम क्षेत्र में मौजूद थी। रात्रि में मक्के के खेत के चारों ओर सीसीटीवी सर्विस भी लगाया गया था। देर रात तक मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ मक्के के खेत में मौजूद थी। अल सुबह वह अपने बच्चों के साथ नाले से होते हुए जंगल की ओर चली गई। सुबह जब टीम ने खेत में सर्चिंग की तो मादा तेंदुआ वहां नहीं दिखाई दी संभवत अपने बच्चों के साथ कल सुबह ही निकल गई होगी। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों में भय का माहौल : वन विभाग के अधिकारी भले ही मादा तेंदुआ के क्षेत्र से जाने की बात कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों में उसका भाई अभी बना हुआ है। मादा तेंदुआ के क्षेत्र जाने के पदचिन्ह अभी विभाग को नहीं मिले है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों को आशंका है कि मादा तेंदुआ फिर क्षेत्र में प्रवेश कर सकती है या आसपास के क्षेत्र में मौजूद होगी।

कुक्षी के ढोल्या में तेंदुए की मौत : कुक्षी के ग्राम ढोल्या में आज सुबह के समय एक मृत तेंदुए को ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पीएम के लिए भिजवाया है। गांव के सरपंच विकास बघेल ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह जोबट फाटे पर सड़क किनारे तेंदुए के शव को देखा था। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से होना बताया जा रहा है। तेंदुए की पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

जानकारी देते हुए बताया सुबह ग्रामीणों ने जोबट फाटे पर सड़क किनारे सुबह के समय म्रत अवस्था में तेंदुआ दिखाई दिया,

धार में वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
धार में वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट