Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: राधोगढ़ में आज मामा और महाराज ,देंगे 134 करोड़ की सौगात | BJP के 3 पूर्व सीएम हार चुके है राधोगढ़ से चुनाव

MP Politics: Mama and Maharaj will give a gift of 134 crores in Radhogarh today

MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ITI परिसर में 134 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं

CM Shivraaj singh and Jyotiraditya scindia in Radhogarh: MP Politics – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) जहाँ ग्वालियर में लगातार दौरे कर ग्वालियर चम्बल संभाग में काँग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है तो वही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज दिग्विजय सिंह के गढ़ राधोगढ़ को भेदने के लिए आज पहली बार राधोगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे वर्तमान में दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) राधोगढ़ से विधायक है और उनसे पहले खुद 1977 से लगातार दिग्विजय सिंह यहाँ से विधायक रहे है और लगातार चुनाव जीतते रहे है।

MP Politics: सूत्रों के अनुसार सिंधिया ने खुद इस सीट का प्रभार अपने हाथों मे लिया है और खुद ही चुनावी रणनीति बना रहे है हालांकि बीजेपी (BJP) आज तक इस सीट को नहीं जीत पाई है खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इस सीट से 2003 में चुनाव हार चुके है उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharti) और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा भी दिग्विजय सिंह से हार चुके है

MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के गढ़ को आज दोपहर 12.40 आईटीआई परिसर सीएम लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ-साथ अलग-अलग विकास कार्यो के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राधौगढ़ (Raghogarh) को आज 134 करोड़ रुपये की सौगात देंगे ।

MP Politics: कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सांसद डॉ. रोडमल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव और स्थानीय विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट