Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नहीं मिला चिड़ियाघर से भागा तेंदुआ, वन मंत्री शाह पहुंचे तेंदुए को ढूंढने

इंदौर। शहर के चिड़ियाघर और वन विभाग के लिए फरार तेंदुआ सिरदर्द बना हुआ है, चार दिनों की तलाश के बाद भी तेंदुए की कोई खैर खबर अभी तक नहीं मिली है। दोनों विभागों की लापरवाही को देखते हुए वन मंत्री विजय शाह स्वयं चिड़िया घर पहुंच कर तेंदुए की तलाश में मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं।

एक बार फिर चिड़ियाघर व वन विभाग की लापरवाही के चलते 4 दिनों से तेंदुआ को लेकर चिड़ियाघर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फरार तेंदुआ अभी तक दोनों ही विभागों के कर्मचारियों की जड़ और जाल से बाहर दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में पूरे मामले की जानकारी लगते ही वन मंत्री विजय शाह स्वयं चिड़िया घर पहुंचे या अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली है और उचित दिशा निर्देश दिया गया है। उनका कहना था कि कार्रवाई और लापरवाही की जांच बाद का विषय है पहले हमें फरार तेंदुए को तलाश करना है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए उसे रोकने के लिए तेंदुए की तलाश की जा रही है। 11 तारीख को पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी और उसी के बाद किस विभाग की लापरवाही है यह सुनिश्चित की जाएगी अभी वन विभाग के द्वारा इस्निपर डॉग को चिड़ियाघर में लाया गया है ताकि उस के माध्यम से भी पूरे चिड़ियाघर की छानबीन की जा सके।

खैर यह पहला मामला नहीं है कि चिड़ियाघर व वन विभाग की लापरवाही से किसी घातक जानवर के रखरखाव मैं कौतूहल बढ़ता गया हो इससे भी पहले कई दफा इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है जिन पर कहीं ना कहीं अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट