Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार के मुक्तिधाम से लगे खेतों में फिर पहुंच तेंदुआ

धार के मुक्तिधाम से लगे खेतों में फिर पहुंच तेंदुआ

विभाग के जिम्मेदार सोये कुम्भकर्ण की नींद कोई बड़ा हादसा होगा फिर खुलेगी नीद

आशीष यादव/धार – पांच फिट लंबा और ढाई फिट ऊंचा तेंदुआ यदि अचानक आपके सामने आ जाए तो कोई भी व्यक्ति सबसे पहले खुद को बचाकर भागने की ही कोशिश करेगा. ऐसे दृश्य अमूमन किस्से कहानियां और जंगल में ही देखने को मिलते हैं. लेकिन धार शहर में जब ऐसा दृश्य किसी को देखने को मिलता है तो उसे व्यक्ति के डर का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

दरअसल 15 दिनों से मालीवाडा और मुक्तिधाम क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की चर्चा बनी हुई थी तेंदुआ किसी ने देखा नहीं था इसलिए पुष्टि अब तक नहीं हुई थी जब अब से कुछ देर पहले करीब 7 बजे किसान अपने घर लौट रहे थे उसे वक्त झाड़ियां से अचानक तेंदुआ उठ खड़ा हुआ. सूचना पर आसपास के किसान भी रुक गए. जानकारी जब प्रतिनिधि को लगी तो मौके पर पहुंचे और उन्होंने धार के मुक्तिधाम से लगे खेत में तेंदुए को लाइव देखा. साथ ही उसका वीडियो भी रिकार्ड किया है.

सबसे फुर्तीले वन्य प्राणी में शामिल तेंदुआ अक्सर पहाड़ी इलाकों और जंगलों के आसपास देखने को मिलता है. धार जिला तेंदुए की मूवमेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. खास तौर पर मांडू टांडा और गंधवानी एरिया ऐसा है जहां पर तेंदुए का मूवमेंट आम है. लेकिन यदि हम कहें कि तेंदुए धार शहर में आ पहुंचा है तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा. लेकिन धार के मालीवाडा स्थित मुक्तिधाम के आसपास तेंदुए का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है.

लंबे समय से है तेंदुआ का मूवमेंट :

श्रावण माह की शुरुआत के साथ ही मुक्तिधाम के आसपास तेंदुए की मूवमेंट देखने को मिली थी. उस वक्त वन विभाग का मानना था कि यह मादा तेंदुआ और उसके शावक हो सकते हैं. लेकिन कुछ दिनों के बाद उसका मूवमेंट देखने को नहीं मिला. ऐसे में सब ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अचानक तेंदुए का खुले रूप से दिखाना. सबके लिए चिंता की का विषय है. दो दिन पहले शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास तेंदुआ दिखा था और अब से कुछ देर पहले मुक्तिधाम के समीप खेतों में तेंदुआ देखा गया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट