Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नागदा में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे? : पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर से हमले के तार मप्र से जुड़े

गैंगस्टर केस और टेरर फंडिंग:

गैंगस्टर केस और टेरर फंडिंग के मामले में एआईए ने मंगलवार को मप्र सहित कई राज्यों में 76 जगहों पर छापेमारी की। मप्र के अलावा यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में एनआईए ने ताबड़तोड़ छापे मारे। नागदा से दो और रतलाम से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत

उज्जैन / रतलाम। मध्यप्रदेश में एक बार फिर एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। मंगलवार अल सुबह एनआईए की टीम ने उज्‍जैन और रतलाम में छापेमारी की। टीम ने रतलाम जिले के पिपलौदा क्षेत्र के एक गांव से एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया। वहीं, उज्‍जैन के नागदा से एनआईए ने लारेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन में एनआईए की छापामार कार्रवाई चली। इसमें नागदा तहसील के दो थाना क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई की। इसमें, बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरा और नागदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रत्नाखेड़ी शामिल है। एनआईए योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत नाम के दो लोगों को अपने साथ लेकर गए गई और पूछताछ की। शक है ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हैं। इसकी तलाश रॉकेट लॉन्चर दागने और मूसेवाला हत्याकांड मामले में थी। टीम दोनों के मोबाइल जब्त कर ले गई है।
ज्ञात हो कि मोहाली में 9 मई 2022 की शाम को पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। यह आॅफिस सेक्टर-78 में है। यह एरिया काफी पॉश माना जाता है। इस इमारत में पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर हैं।

रॉकेट लॉन्चर दागने के आरोपी ने नागदा के युवकों के नाम
बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस के दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। हमले में योगेश और राजपाल के शामिल होने का इनपुट एनआईए को मिला था। दीपक को नेपाल बॉर्डर से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने ही पूछताछ में दोनों के नाम बताए थे। योगेश का कनेक्शन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है। एनआईए को इनपुट मिला था कि इस हत्याकांड के आरोपियों ने नागदा में योगेश के घर फरारी काटी थी। योगेश भाटी के घर एनआईए इससे पहले भी सर्च कर चुकी है।

हाल ही में जमानत पर छूटे हैं योगेश और राजपाल
योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। टीम इन पर तीन-चार दिन से नजर रखे हुए थी। वहीं योगेश भाटी कहना है कि उसे जबरन परेशान किया जा रहा है। सिर्फ कुछ मामलों में आरोपी हूं, लेकिन टीम दूसरे मामलों में फंसा रही है। मूसेवाला हत्याकांड से उसका कोई लेना-देना नहीं है। टीम ने नांदेड़ के मामले में भी पूछताछ की है। हथियार सप्लाई के मामले में वह 6-7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद था।

एनआईए टीम ने रैन बसेरे में रात गुजारी
एनआईए ने बेहद गोपनीय तरीके से हुई छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए के आठ अधिकारियों का दल सोमवार देर रात नागदा पहुंच गया था। यहां इन्होंने नगर पालिका के रैन बसेरे में रात गुजारी और फिर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मंगलवार तड़के 4.30 बजे बिरलाग्राम और मंडी थाने के बल को लेकर टीम दुर्गापुरा स्थित ईडी कॉलोनी पहुंची।

रतलाम से एक युवक को हिरासत में लिया
एनआईए की टीम पिपलौदा थाना क्षेत्र के हतनारा गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर रतलाम पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक के पास अवैध हथियार होने के इनपुट जांच एजेंसी को मिले थे। रतलाम में अल सूफ्फा नामक आंतकवादी माड्यूल के खुलासे के बाद से एनआईए की नजरें रतलाम पर टिकी हुई है। पूर्व में तीन से चार बार एनआईए की टीम रतलाम में सर्चिंग कर चुकी है। पिछले साल जयपुर को दहलाने की साजिश में रतलाम से गिरफ्तार हुए आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही रतलाम एनआईए की जांच के दायरे में है। बताया जाता है कि जिस युवक को एनआईए ने अपनी हिरासत में लिया है वह हिस्ट्रीशीटर है।
खरगोन, धार, बुरहानपुर में भी सर्चिंग
एनआईए ने मध्यप्रदेश से देशभर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापे की यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना, रतलाम में सर्चिंग की जा रही है।
छापेमारी में मिले 2.3 करोड़ रुपए
देशभर में मंगलवार को एनआईए की रेड में निशाना वे लोग थे जो आतंकियों और गैंगस्टर्स को हथियार और पैसा मुहैया करवाते हैं। इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने हथियार और 2.3 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किया है। तलाशी के दौरान 11 पिस्टल/ रिवाल्वर/राइफल जब्त की गई। इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण भी बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि ये अपराधी जेल में बंद अपने आकाओं के इशारे पर व्यापारियों और डॉक्टरों से फिरौती की मांग भी कर रहे थे।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर है। उस पर हथियार सप्लाई व फायरिंग समेत कई मामले दर्ज है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसका नाम आया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट