Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाबा रणजीत की प्रभात फेरी में उमड़े लाखों भक्त, सुबह 5 बजे निकली प्रभातफेर 7 घंटे बाद पहुंची रणजीत हनुमान

ढोल ताशे, डीजे, घोड़े आदि तामझाम के साथ शाही अंदाज में बाबा श्री रणजीत हनुमान जी सोने के रथ में सवार होकर इंदौर की सड़कों पर श्रद्धालुओं को शुक्रवार सुबह दर्शन देने निकले, लाखों की संख्या में भक्तो ने बाबा के जयकारे के साथ प्रभात फेरी निकाली।

Ranjeet Hanuman Prabhat Feri: सर्द सुबह स्वर्णरथ पर सवार होकर नगरसेठ बाबा  रणजीत निकले शहर भ्रमण पर - Ranjeet Hanuman Prabhat Feri: Ranjit Ashtami  today Baba Ranjit will go on a city

इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में 137 वर्ष पुरानी परंपराओं का धर्म ध्वजा फहराने के साथ निर्वाहन हुआ। हाथों में भगवा ध्वजा लिए महिलाएं…पुरुष…। जय रणजीत के जयकारों की गूंज…। जिधर भी देखे हनुमान के भक्तों की भीड़…। रणजीत हनुमान मंदिर से सुबह 5 बजे निकली प्रभातफेर 7 घंटे बाद दोपहर 12 बजे रणजीत हनुमान मंदिर पहुंची।

Indore Talk a Twitter: "रणजीत अष्टमी के मौके पर प्रातः रणजीत हनुमान मंदिर  से विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। बाबा रणजीत चांदी के रथ पर सवार होकर भक्तों  ...

इस दौरान प्रभात फेरी ने 7 किमी का सफर तय किया। रास्ते भर सैकड़ों मंच से बाबा के स्वर्ण रथ का स्वागत किया गया। जमकर फूल बरसाए गए। इस प्रभात फेरी को अब तक की सबसे बड़ी प्रभात फेरी बताया जा रहा है। इसमें डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है।

Twitter 上的 Indore Talk:"रणजीत अष्टमी के मौके पर प्रातः रणजीत हनुमान मंदिर  से विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। बाबा रणजीत चांदी के रथ पर सवार होकर भक्तों  ...

मंदिर पहुंचते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयश्री राम, जय हनुमान, जय रणजीत के नारे लगाए। ढोल बजाकर मंदिर में स्वागत किया गया। बता दे रणजीत अष्टमी के मौके पर 137वें साल में ये प्रभात फेरी निकल रही है। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास और अन्य पुजारीगण बाबा की विग्रह प्रतिमा को मंदिर से बाहर स्वर्ण रथ पर लेकर आए। पूरे विधि-विधान के साथ बाबा के विग्रह को रथ में विराजित किया गया।

Ranjeet Ashtami 2021: इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़ा भक्तों  का सैलाब - Ashtami Festival Indore News Baba Ranjits Prabhatferi in Indore  flooded with devotees

रथ और उसके आसपास भव्य आतिशबाजी भी की। रथ के आगे भजन मंडलियों के बीच भजनों की प्रस्तुति देते हुए कलाकार आगे बढ़े। जो भक्त प्रभात फेरी में दर्शन नहीं कर सके उन्होंने विभन्न सोशल मीडिया माध्यम से बाबा रणजीत के दर्शन किए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट