Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘चार पैर’ वाली बच्ची के जन्म से लोग हुए हैरान, पैर की होगी सर्जरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक नवजात शिशु का चार पैरों के साथ जन्म हुआ है। नवजात के चार पैर होने से हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? यह शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल महिला एवं बाल एवं बाल रोग विभाग में बच्ची का जन्म हुआ है। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि कंपू निवासी आरती कुशवाहा ने बुधवार को चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया। उनकी तबीयत फिलहाल सही है।

चिकित्सक ने बताया कि जन्म के बाद बाल एवं बाल रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य टीमों ने बच्ची की जांच की है। डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल साइंस में इसे इस्कियोपेगस कहते हैं। इस रोग के कारण शरीर के निचले भाग में विकास होता है। जिसके वजह इस तरह वाकया सामने आते रहते हैं।
वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसा मामला बहुत ही कम आता है। बच्चे का वजन 2.3 किग्रा है। डॉक्टरों की टीम के डीन न जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची स्वस्थ है और फिलहाल कमला राजा अस्पताल में लगातार मॉनिटरिंग चल रही है। टीम ने बताया कि उसके अतिरिक्त दो पैर सर्जरी के जरिए हटा दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट