Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lakhimpur violence: वरुण गांधी ने की CBI जांच की मांग, अखिलेश और प्रियंका गिरफ्तार, जानिए ताजा अपडेट्स

Lakhimpur violence: लखीमपुर खीरी में रविवार 3 अक्टूबर को 8 लोगों की मौत के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष आक्रामक है और सत्तापक्ष बचाव की मुद्रा में है।

अखिलेश यादव को लिया हिरासत में

लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरगांव में सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में नज़रबंद कर लिया गया है। उधर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खीरी आने के ऐलान के बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सख्त पहरा लगा दिया था और विरोध करने पर उनको हिरासत में ले लिया गया। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने घोषणा की है कि वह सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। जयंत चौधरी ने लखीमपुर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मायावती ने की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे और मृतक के परिजनों को 2-2करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों पर जुल्म करने का आरोप लगाया है। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं। बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया है।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी निंदा की है। तृणमूल ने सोमवार को पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल पर भेजने की भी घोषणा की है। वहीं छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा है। भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट