Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आर्यन खान को NCB से मिली राहत, कोर्ट में हिरासत बढ़ाने की नहीं होगी मांग

Aryan Khan: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से बड़ी राहत मिली है। एनसीबी ने कहा है कि वह आर्यन खान की हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं करेगा।

वकील करेंगे जमानत के लिए आवेदन

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान के वकील उस वक्त उसकी जमानत के लिए आवेदन करेंगे जब उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। आर्यन खान के अलावा, उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट और एक अन्य आरोपी मुनमुन धमेचा को शनिवार को एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि आर्यन खान को रविवार दोपहर 2 बजे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन, बिक्री और खरीद में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान ने अपनी गिरफ्तारी के संबंध में एक लिखित बयान में कहा है कि मैं अपनी गिरफ्तारी के कारणों को समझता हूं और अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी देता हूं।

मादक द्रव्य हुए हैं बरामद

एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए सोमवार फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस मामले में शामिल 5 अन्य आरोपी नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है एनसीबी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुंबई के तट पर एम्प्रेस क्रूज जहाज पर चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा था। छापे के दौरान आरोपियों से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त करने का दावा किया गया हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट