Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से मिली बड़ी राहत, 24 घंटो में आई भारी गिरावट

Coronavirus: देश में कोरोना से राहत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 20,799 मामले दर्ज किए गए। लंबे समय के बाद कोरोना का आंकड़ा 20 हजार के करीब आए हैं, लेकिन त्यौहारों को लेकर विशेषज्ञों ऐहतियात बरतने की चेतावनी दी है।

त्योहारों में रहे सतर्क

देश में कोरोना मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। लंबे समय के बाद कोरोना ने 20 हजार के आंकड़े को छुआ है। इसके साथ ही सक्रिय केस भी पिछले 200 दिन में सबसे कम 2,64,458 है। वहीं कोरोना के मामले घटने के बावजूद विशेषज्ञों का इस मामले में कहना है कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 97.89 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 26,718 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से ठिक होने वालों की संख्या 3,31,21,247 तक पहुंच गई है।

पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

कोरोना के मोर्चे से पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इस वक्त साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.63 फीसदी है। यह दर पिछले 101 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। वहीं डेली की पॉजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे 2.10 फीसदी हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार तेज बनी हुई है। अब तक देशभर में 90.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट