Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shardiya Navratri 2021: इस वर्ष 8 दिनों की है नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और तिथियों की जानकारी

Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि पर्व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और नवमी तिथि को इसका समापन होता है। इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 7 अक्टूबर, गुरुवार से हो रहा है और समापन 15 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा। इस साल नवरात्रि नौ की बजाय आठ दिनों की होगी। क्योंकि इस साल चतुर्थी तिथि का क्षय हो रहा है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि 2021 के शुभ मुहूर्त। इस साल महाअष्टमी 13 अक्टूबर (बुधवार) को आ रही है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल चतुर्थी तिथि का क्षय होने से शारदीय नवरात्रि आठ दिन की है। इसलिए 13 अक्टूबर को अष्टमी तिथी होगी और इस दिन महागौरी की पूजा करना उत्तम रहेगा।

अष्टमी तिथि मुहूर्त

प्रारंभ – 12 अक्टूबर को रात 09:47 से
समापन – 13 अक्टूबर को रात 08:07 पर

पितृ पक्ष के समापन के साथ शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होता है। इन नौ दिनों में माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। देवी आराधना में शुभता के प्रतीक कलश की स्थापना की जाती है।

कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

तिथि – 7 अक्टूबर, गुरुवार, प्रतिपदा

दोपहर 3:33 से शाम 5:05 बजे तक

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

सुबह 9:33 से 11:31 बजे तक

नवरात्रि तिथि और देवी पूजा

प्रतिपदा – 7 अक्टूबर- मां शैलपुत्री
द्वितीया –8 अक्टूबर -मां ब्रह्मचारिणी
तृतीया और चतुर्थी -9 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा
पंचमी -10 अक्टूबर- मां स्कंदमाता
षष्ठी-11 अक्टूबर- मां कात्यायनी
सप्तमी – 12 अक्टूबर- मां कालरात्रि
अष्टमी -13 अक्टूबर-मां महागौरी
नवमी -14 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री
दशमी -15 अक्टूबर- नवरात्रि पारण/दुर्गा विसर्जन

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट