Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीन के चार डोज के बाद भी महिला पॉजिटिव, दुबई से लौटी है इंदौर

इंदौर। आमतौर पर वैक्सीन लगवाने के बाद लोग कुछ हद तक अपने आपको सुरक्षित मानते हैं और इस समय तो बूस्टर डोज की तैयारी भी चल रही है। ऐसे में इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया। इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि महिला को वैक्सीन के चार डोज लग चुके हैं। ये चार टीके दो अलग-अलग कंपनियों के हैं। जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर बुधवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में महिला को रोक दिया। उसकी त्वरित जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद महिला को एयरपोर्ट से ही सीधे अस्पताल भेज दिया। महिला दुबई से अपने रिश्तेदारों के यहां महू आई थी। बुधवार सुबह वह एयरपोर्ट पहुंची तो उसकी जांच की गई। जांच के दौरान वह पॉजिटिव निकली। जब महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने दुबई में वैक्सीन के चार डोज लगवाए थे। महिला ने अपने मोबाइल में वैक्सीनेशन की जानकारी अधिकारियों को दिखाई। महिला ने बताया कि 31 जनवरी, 2 मार्च, 18 जुलाई और 8 अगस्त को उसने सीनोफॉर्म और फाइजर के डोज लगवाए थे। करीब दो हफ्ते पहले वह छुट्टियों के लिए इंदौर आई थी। तब उसके पास निगेटिव रिपोर्ट का सर्टिफिकेट था। इधर महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। महू में महिला के रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई। इंदौर में यह पहला मामला सामने आया है जब कोई विदेशी यात्री जिसे वैक्सीन के चार डोज लग चुके हों और उसे कोरोना संक्रमण हुआ।

लक्षण नहीं, सिर्फ सर्दी-खांसी

महिला को फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं हैं लेकिन उसने हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग के दल को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी। संक्रमित महिला को इंदौर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अब तक चार संक्रमितों को यात्रा से रोका

हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इससे पहले, 26 वर्षीय एक पुरुष को 15 सितंबर को, 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को और 72 वर्षीय एक महिला को 27 अक्टूबर को एअर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था, क्योंकि ये यात्री स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

विशेषज्ञों की यह राय

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी वायरस को उतना ही फैला सकते हैं, जितना वो लोग जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है। हो सकता है उनमें कोई लक्षण न दिख रहे हों या बहुत कम लक्षण दिख रहे हों, लेकिन वे बिना वैक्सीन लिए हुए घर लोगों को संक्रमण दे सकते हैं। ऐसा होने की संभावना पांच में से करीब दो है यानी 38 फीसदी। अगर घर के लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है तो ये संभावना घटकर चार में से एक हो जाती है यानी 25 फीसदी।

89 यात्रियों की जांच की गई

इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक बुधवार को 89 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 44 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली। संक्रमित महिला दुबई की रहनेवाली है और महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने 12 दिन पहले भारत आई थी। -डॉ. प्रियंका कौरव, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग इंदौर

खंगाली जा रही नए मरीजों की हिस्ट्री

इंदौर में कोरोना के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 32 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दिसंबर की शुरुआत से ही केस निकलने का सिलसिला जारी है। नए मिले पॉजिटिव मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है। जो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। अब तक भंवरकुआं, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, हीरा नगर, विजय नगर, तुकोगंज, पलासिया, खजराना, आजाद नगर, गांधी नगर आदि क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। लगातार मिल रहे मरीजों के चलते प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है।

मप्र में कोरोना के आंकड़े

  • 307 हो गए हैं मप्र में कोरोना के एक्टिव मरीज।
  • 28 दिनों में प्रदेशभर में 631 मामले आ चुके हैं।
  • 265 मामले सामने आए हैं एक सप्ताह में।
  • 631 केस में सबसे ज्यादा 279 केस इंदौर में।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट