Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस का आरोप- सरकार ने किए गबन और घोटाले की हो निष्पक्ष जांच

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस की पोल खोल अभियान समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने राजधानी में संयुक्त पत्रकार वार्ता कर आदिवासी कल्याण की योजनाओं में सरकार पर लूट करने के आरोप लगाएं हैं।

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी जनजाति के कल्याण के लिए केंद्र से आने वाली योजनाओं और धन का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार रोज आदिवासियों के कल्याण के लिए मर मिटने का दावा करती और टांट्या मामा के रूप में अवतार ले चुकने की कहानियां सुनाती है। किंतु आदिवासियों के हिस्से की थाली से भोजन चुराने में कोताही नहीं करती।

भ्रष्टाचार गबन और घोटाला स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है

उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत शासन के जनजातीय मामले के मंत्रालय द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग योजना के अंतर्गत ऐसे आदिवासी समाजों को जिन्हें रुपीवीटीजी यानी पार्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राईबल ग्रुप को 20 करोड़ रूपये और बाकी आदिवासी समाज के लिए 54 करोड रुपए इस तरह कुल 74 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। आरटीआई के माध्यम से उक्त राशि के लाभांवित हितग्राहियों की सूची मांगे जाने पर जो प्रायमरी डाटा एनालिसिस हमें मिली है उससे पता लगता है कि या तो हितग्राहियों की सूची में अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया गया है या फिर सूची फर्जी तरीके से तैयार की गई हैं। जिसमें भारी भ्रष्टाचार गबन और घोटाला स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।जिसकी जांच होना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट