Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2021 में KKR vs SRH के बीच मुकाबला

IPL के फेज-2 में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। कोलकाता के पास 12 मैचों से 10 अंक हैं। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम के 11 मैचों से 4 अंक हैं।

हैदराबाद के लिए पहले ही प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं, लेकिन हैदराबाद के पास कोलकाता की पार्टी खराब करने का मौका जरूर है। पिछले सीजन में हैदराबाद का आखिरी मैच मुंबई के खिलाफ था। उस मैच में मुंबई की जीत की स्थिति में कोलकाता को फायदा होता, लेकिन हैदराबाद ने तब मुंबई को हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया था।

इस सीजन में हैदराबाद ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले कुछ मैचों से टीम ने कम से कम गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। कोलकाता की टीम टॉप-4 फिनिश के लिए इस समय मुंबई, पंजाब और राजस्थान के साथ होड़ में है।

अगर ये टीमें बराबर अंकों पर लीग स्टेज फिनिश करती है तो कोलकाता को फायदा हो सकता है। कोलकाता के मैनेजमेंट ने चोटिल हुए खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं दिया है।

KKR ने पिछले मुकाबले में टिम साइफर्ट के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया था। वहीं टिम साउदी ने फर्ग्यूसन का स्थान लिया था। KKR के पास ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को प्लेइंग-11 में लाने का ऑप्शन है। हसन बल्ले और गेंद दोनों के साथ मैच विनर साबित होने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट