Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kinnaur accident: दीपा को प्रकृति से था बेहद प्यार, ट्ववीट करने के कुछ देर बाद चली गई जान, देखें वीडियो

Kinnaur accident: इंसानी जीवन में कुछ पलों का भी कोई भरोसा नहीं होता है। अनिश्चितताओं से भरा ये जीवन कब खत्म हो जाए इसका अंदाजा किसी को भी नहीं होता है। हिंदुस्तान समाचार पत्र के मुताबिक जयपुर की रहने वाली दीपा शर्मा को प्रकृति से बेहद प्यार था। इस हादसे में उनकी जान चली गई।

मौत से कुछ समय पहले किया था ट्वीट

Kinnaur accident34 साल की दीपा शर्मा ने रविवार को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर हिमाचल के नागास्टी पोस्ट से अपनी एक तस्वीर ट्वीट की और आधा घंटा बाद 1 बजकर 25 मिनट पर हिमाचल में भूस्खलन में उनकी जान चली गई। इस हादसे में दीपा के अलावा आठ और लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चितकुला से सांगला जा रहे पर्यटकों के एक टेम्पो पर बड़ा पत्थर गिर गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

दीपा को प्रकृति से था काफी लगाव

आयुर्वेद की चिकित्सक दीपा शर्मा क्लीनिकल न्यूट्रिशिनिस्ट और रायटर की हादसे में मौत उनके प्रशंसकों के लिए किसी सदमें से कम नहीं है। दीपा को फोटोग्राफी और यात्रा करने के साथ लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद था। समाजसेवा से भी वे जुड़ी हुई थी और महामारी के दौरान उन्होंने गैर सरकारी संगठनों और सरकार की मदद से कई परिवारों को भोजन, महिला स्वच्छता, चिकित्सा उपचार और बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति की थी।

हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों में राजस्थान के सीकर निवासी माया देवी बियाणी (55), उनके बेटे अनुराग बियाणी (31) और बेटी माया देवी बियाणी (25) महाराष्ट्र के अमोघ बापट (27), छत्तीसगढ़ के सतीश कटकबर (34), पश्चिम बंगाल के उमराव सिंह (42) और कुमार उल्हास वेदपाठक (37) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट