Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे का नाम रामायण से जुड़ा रखा

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे का नाम रामायण से जुड़ा रखा

Jasprit Bumrah son: टीम इंडिया के सदस्य एवं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। दोनों की यह पहली संतान है। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर पिता बनने की जनकारी दी। इस समय वह मुंबई में हैं। इस कारण से बुमराह (Jasprit Bumrah) आज नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद श्रीलंका से भारत आए थे। वह एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले के लिए वापस श्रीलंका जाएंगे।

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके हाथ में पत्नी संजना और बेटे अंगद का हाथ है। बुमराह ने कैप्शन लिखा है-हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था, उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं। हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने इसके साथ ही दिल का इमोजी शेयर किया और बताया कि यह मैसेज जसप्रीत और संजना की तरफ से है।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे का नाम रामायण से जुड़ा रखा

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2021 में की थी शादी

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2021 के मार्च में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। शादी में करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इनको भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। शादी के दो साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। दोनों ने अपने अफेयर को कभी जाहिर नहीं होने दिया था। शादी बाद बुमराह ने फोटो शेयर की थी, तब लोगों को इसकी जानकारी हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट