Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Isha and Alia: ईशा अंबानी बनी आलिया भट्ट की बिजनेस पार्टनर ,150 करोड़ की इस कंपनी की इतनी प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Isha and Alia: ईशा अंबानी बनी आलिया भट्ट की बिजनेस पार्टनर

Alia Bhatt Business: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर कंपनी एड-ए-मम्मा में ईशा अंबानी ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बिजनेस डील फाइनल होने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के आधे शेयर रिलायंस के हो चुके हैं। बता दें आलिया ने कंपनी 2020 में लांच की थी। उनकी कंपनी बच्चों के कपड़े बनाती है।

Alia Bhatt Business: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल ब्रांच रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल (RRVL) के अनुसार चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के साथ हुई इस डील से उन्हें पर्सनल केयर, चाइल्ड वियर के साथ किड्स ब्रांड को टीनएज और मैटरनिटी वियर सेगमेंट में बढ़ने का अवसर मिल जाएगा।

आलिया की कंपनी की 150 करोड़ वैल्यू
Alia Bhatt Business: रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आलिया भट्ट की कंपनी की ब्रांड वैल्यू 150 करोड़ रुपए है। कंपनी ऑनलाइन आपने प्रोडक्ट बेचती है। यह ब्रांड ज्यादातर 4 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए कपड़े बनाती है। वैसे, यह डील कितने में हुई, उसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

रिलायंस रिटेल बढ़ा रही बिजनेस
Alia Bhatt Business: ईशा अंबानी (Isha Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) बहुत तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है। इस क्रम में कंपनी ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) में हिस्सेदारी खरीदी है। मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन 9,18,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी वैल्यूएशन में दिग्गज FMCG कंपनियों हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और ITC से काफी आगे है। मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी को अगस्त 2022 में रिलायंस रिटेल की कमान सौंपी थी।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट