Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान को बोलबाला, इस गेंदबाज की बदौलत बांग्लादेश को बुरी तरह हराया

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 Pak-Bangladesh Match: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह उनके लिए गलत साबित हुआ। पूरी टीम 38.4 ओवर में ही सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने टारगेट को 39.3 गेंदों पर हासिल कर लिया।

रऊफ ने झटके 4 विकेट
Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम की जीत के असल हीरो हारिस रऊफ रहे। इन्होंने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह ने 5.4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। इमाम उल हक ने 78 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। टीम 50 ओवर नहीं खेल सकी। टीम से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश टीम के 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

सुपर 4 में सबसे पहले पाक टीम की थी क्वलीफाई
Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली पाकिस्तान पहली टीम थी। इसने पहले ग्रुप मैच में नेपाल को हराया था। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही है। इसे श्रीलंका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। वैसे, दूसरे मुकाबले में टीम ने अफगानिस्तान को हराया। इस तीसरे मुकाबले में टीम पाकिस्तान के आगे ढेर हो गई।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट