Delhi Metro News: G20 सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली एवं दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं हैं। 9-10 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेतृत्वकर्ता आ रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग देशों के राजनेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के परिचालन में भी बदलाव किया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को एक एडवायजरी जारी की है। इस एडवाजरी के अनुसार दिल्ली में मेट्रो(Metro) ट्रेन सेवा 8 से 10 सितंबर तक के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। यह निर्णय सुरक्षा एवं कानून और ट्रैफिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया गया है।
सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो(Metro)
डीएमआरसी का कहना है कि जी-20 सम्मेलन के कारण तीन दिन तक सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य टाइम टेबल पर ही संचालित की जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो(Metro) स्टेशन बंद रहेगा
8 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो(Metro) स्टेशन बंद रहेगा। यहां सुरक्षा कारणों की वजह से 9 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी। इसे छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम यात्रियों के लिए खुले रहेंगे। डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक, आरके आश्रम मार्ग स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 8 सितंबर की सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद की जाएगी।