Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: खंडवा पहुंचे नितिन गडकरी | जन आशीर्वाद यात्रा को दिखायी हरी झंडी ,बोले किसानों की बनाई ऊर्जा से चलेगा देश

MP Politics: खंडवा पहुंचे नितिन गडकरी | जन आशीर्वाद यात्रा को दिखायी हरी झंडी ,बोले किसानों की बनाई ऊर्जा से चलेगा देश

MP Politics: खंडवा – आज देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मप्र के खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखायी और जमकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की तारीफ की, उन्होंने सबसे पहले कहा कि मैं खंडवा (Khandwa) की बात करूंगा हमारे सांसद पाटिल साहब ने खंडवा के लिए रिंग रोड (Ring Road) की मांग की थी वह खंडवा बाईपास देशगांव से रूढ़ि का कार्य अक्टूबर में शुरू हो जाएगा ऐसा मैं आप सबको विश्वास देता हूं इसके साथ-साथ सुधीर से दुलार तक जो है उसका फीजिबिलिटी रिपोर्ट करने के आदेश मैंने दिए हैं और वह मिलने के बाद उसके ऊपर भी सरकार गंभीरता से विचार करेगी।

MP Politics: उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा – में आपको यह भी विश्वास दिलाना चाहता हूं बहन और भाइयों इस देश में गांव गरीब मजदूर और किस का कल्याण करना यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे बड़ी विशेषता है और मैं आज सबसे पहले हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज जी (Shivraj Singh Chauhan) को बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा कि देश के इतिहास में अगर कृषि क्षेत्र में पिछले 7 साल से सात बार प्रथम अगर किसी को मिला है तो शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को मिला सिंचाई का क्षेत्र बड़ा है उत्पादन बड़ा है और जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य करके होती थी आज वह मध्य प्रदेश एक विकसित राज्य (Developed State) करके उसकी चर्चा होती है हर हाथ को काम हर खेत को पानी यही बात को लेकर शिवराज जी ने सिंचाई का क्षेत्र बनाया कृषि विकास का हब बनाया है ।

MP Politics: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कृषि उत्पादन बढ़ाया और देश में पहले नंबर का अव्वल स्थान प्राप्त किया है हमारा किसान अन्नदाता है पर हम बहुत दिनों से कह रहे थे कि आज हमारे किसानों के फसल को सही दाम मिलना मुश्किल होता है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में जो भाव होते हैं उसके आधार पर डिमांड और सप्लाई के आधार पर भाव तय होते हैं कपास सस्ता है कपड़ा महंगा है तेल महंगा है संतरा सस्ता है जूस महंगा और इसलिए स्वाभाविक रूप से हमने यह तय किया था कि आप किस केवल अन्नदाता नहीं हमारा किसान (Farmer) ऊर्जा दाता बनेगा और यह सपना मोदी जी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।

MP Politics: आपने देखा होगा कि सात आठ दिन पहले टोयोटा (Toyota Inova) कंपनी की इनोवा गाड़ी किसानों ने तैयार किए हुए 100% एथेनॉल पर लॉन्च करने का सौभाग्य मुझे मिला अब ब्रोकन राइस (Broken Rice) से मक्के (Maize) से ज्वार (Barley) से और इतना ही नहीं तो सुगरकेन जूस (Sugarcane Juice) से मुलाई से जिसको आप मरी कहते हैं हम एथेनॉल (Ethanol) बना रहे हैं और उससे भी अच्छी बात यह हुई है कि हम लगातार संशोधन करते रहे पीछे लगते रहे पहली बार देहरादून से दिल्ली स्पाइसजेट (Spicejet) की हवाई जहाज में 50 तक के फ्यूल किसानों ने तैयार की हुई ऊर्जा उसमें डाली थी उसके ऊपर हवाई जहाज चलाया विस्तारा (Vistara) कंपनी का हवाई जहाज किसानों के द्वारा तैयार किया 50% तक के बायो फ्यूल (Bio Fuel) पर आया ।

MP Politics: मोदी जी का नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना आयुष योजना कॉलेज मध्य प्रदेश में थे शिवराज जी और मोदी जी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की संख्या 30 से ज्यादा हुई है मेरा विश्वास है कि लोगों को क्या चाहिए बच्चों को अच्छे लिए शिक्षा चाहिए अच्छी स्कूल चाहिए किसानों को खेत में पानी चाहिए और पानी के लिए कुएं पर ऊर्जा का सौर ऊर्जा का पंप मिल रहा है तो रोजगार मिलेगा रोजगार मिलेगा तो गरीबी दूर होगी एक तरफ शिवराज जी ने उनके नेतृत्व में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) बना है मैं तो रोड की बात करूंगा ही नहीं क्योंकि आप तो देखते ही है कि रोड कैसे बने है यह तो मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है।

MP Politics: अब इंदौर से हैदराबाद रोड बना रहे हम लोग दिल्ली से मुंबई हाईवे बन रहा है आप मध्य प्रदेश का असल रास्ता तैयार हुआ है हम प्रधानमंत्री जी को कह रहे हैं कि इसके उद्घाटन के लिए अपडेट दीजिए इंदौर से हैदराबाद (Indore-Hyderabad Highway)18000 करोड़ का रोड बन रहा है जो इंदौर से खरगोन खंडवा बुरहानपुर इच्छापुर से जलगांव नांदेड़ होते हुए हैदराबाद तक बनेगा और इंदौर से खंडवा (Indore Khandwa Road) तक 34 किलोमीटर मार्ग में तो ट्रेन/टनल निर्माण कर रहे हैं और इंदौर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक जाने के लिए अभी 3 घंटे लगते हैं अब बाद में केवल एक घंटा लगेगा बुरहानपुर से इंदौर जाने के लिए 5 घंटे लगते हैं चिंता मत करिए मैं विश्वास जी को विश्वास देना चाहता हूं कि बुरहानपुर से आप 2 घंटे में इंदौर पहुंच जाएंगे 24 घंटे बिजली मिल रही है अच्छे रोड बन गए हैं पीने के लिए पानी है इंडस्ट्री के लिए पानी है खेत के लिए पानी है और उसके साथ-साथ ट्रांसमिशन टेलीकम्युनिकेशन मप्र विकास के पथ पर अग्रसर है ।

MP Politics: अब हमारे यहां बजाज टीवीएस हीरो की स्कूटर भी हंड्रेड परसेंट बायो एथेनॉल पर आई है,उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उप्लवधियाँ बताते हुए मप्र में भाजपा के पक्ष में वोट करंने की अपील की। उन्होंने श्री दादाजी धुनीवाले मंदिर जाकर दर्शन भी किए।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट