Mradhubhashi

MP Monsoon Update: एमपी में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के किसानों के चहेरे पर आएगी खुशी

MP Monsoon Update: एमपी में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के किसानों के चहेरे पर आएगी खुशी

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून का ब्रेक समाप्त हो गया है। बुधवार को 20 जिलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में बारिश हुई। यहां 9 घंटे में सवा इंच पानी गिरा है। भोपाल में भी सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। छिंदवाड़ा, सतना में पौन इंच, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, उमरिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, मलांजखंड, बैतूल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खंडवा, शिवपुरी, रायसेन और उज्जैन में भी हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों में नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Monsoon Update: IMD मौसम विभाग ने टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन, आगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, येलो अलर्ट सीहोर, राजगढ, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, आलीराजपुर, झाबुआ धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में जारी हुआ है।

20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
MP Monsoon Update: IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इस कारण बारिश हो रही है। यह अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ जाएगा। मध्य प्रदेश में पूर्वी हवा भी एक्टिव है। 10 से 12 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इस वजह से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। 18 से 20 सितंबर तक बारिश की गतिविधि रहेगी।

बुधवार को कहां-कितनी बारिश हुई
MP Monsoon Update: बुधवार की सुबह से देर शाम तक पचमढ़ी 29.0 मिलीमीटर, रतलाम 29.0 मिलीमीटर, सतना 22.0 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा 20.0 मिलीमीटर, इंदौर 15.9 मिलीमीटर, खजुराहो 15.2 मिलीमीटर, जबलपुर 14.0 मिलीमीटर, उमरिया 13.0 मिलीमीटर, धार में 10.0 मिलीमीटर, शिवपुरी 8.0 मिलीमीटर, उज्जैन 8.0 मिलीमीटर, ग्वालियर 7.4 मिलीमीटर, सागर 7.0 मिलीमीटर, बैतूल 7.0 मिलीमीटर, रायसेन 5.0 मिलीमीटर, रीवा 4.0 मिलीमीटर, नर्मदापुरम 3.0 मिलीमीटर, खंडवा 3.0 मिलीमीटर, मजालखंड 2.0 मिलीमीटर, मंडला 2.0 मिलीमीटर, नरसिंहपुर 2.0 मिलीमीटर, दमोह 2.0 मिलीमीटर, खरगौन 1.0 मिलीमीटर, नौगांव 1.0 मिलीमीटर, भोपाल शहर 0.8 मिलीमीटर, भोपाल 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

प्रदेश में इस सीजन में 19 प्रतिशत कब बारिश
MP Monsoon Update: प्रदेश में 1 जून से 5 सितंबर तक सामान्य से 19 प्रतिशत बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में औसत 26.16 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 32.43 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 16 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में औसत से 23 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

23 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश
MP Monsoon Update: 23 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मानसून द्रोणिका के दोनों छोर हिमालय की तलहटी में पहुंचे हैं। वर्तमान में प्रदेश के उत्तरी भाग के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है, लेकिन इसका विशेष प्रभाव होने की संभावना नहीं हैं। तीन-चार सितंबर तक मानसून ब्रेक की स्थिति बनी रह सकती है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट