Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से भोपाल की दूरी हो जाएगी 50 किलोमीटर कम

इंदौर। इंदौर जिले के झलारिया बायपास से लेकर देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के नारियाखेड़ा गांव तक कि सड़क की मांग कई सालों से की जा रही हैं। आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस मांग को गंभीरता से नही लिया है। इस रोड के बनने से देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो गांव सीधे इंदौर शहर से जुड़ जाएंगे। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गांवों को फायदा होने के साथ इंदौर से भोपाल तक की दूरी भी लगभग 40 से 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। इंदौर जिले के झलारिया बायपास से देवास जिले के नारियाखेड़ा गांव तक सड़क के निर्माण के लिए कांग्रेस नेता हंसराज मण्डलोई ने पूर्व लोकसभा स्पीकर के प्रतिनिधि देवराज सिंह से मुलाकात की।

सड़क बनने से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के साथ देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के गांव सीधे इंदौर से जुड़ जाएंगे। मण्डलोई ने बताया कि इंदौर जिले के झलारिया बायपास से हिंगोनिया,उपढी होते हुए ग्राम बिसनखेड़ा से ग्राम जगमाल पिपलिया से ग्राम मेलकलमा से ग्राम जानी होते हुए देवास जिले के ग्राम डुंगरिया रणायार से टीमरनी, सुनवानी के बीच से होते हुए ग्राम रेवाडी अंदरतिया, होते हुए देवास डबल चौकी मार्ग के ग्राम नारियाखेड़ा तक जोड़ने के लिए एक नए सड़क मार्ग की मांग कई वर्षों से की जा रही है। इसके लिए समय समय पर इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन किसी भी जिम्मेदार विधायक व सांसद ने न ही मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने इस महवपूर्ण मार्ग की तरफ ध्यान नही दिया। सिंह से मुलाकात कर इस मार्ग के बारे में बताया कि इस रोड के बनने से देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के सेकड़ो गांव सीधे इंदौर शहर से जुड़ जाएंगे। साथ ही इंदौर से भोपाल तक की दूरी भी लगभग 40 से 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। सिंह ने पूरी बातों को गंभीरता से सुनकर आश्वासन दिया कि में इस संबंध में जल्द ही चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट