Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indigo Flight का एक इंजन आसमान में बंद, पटना से दिल्ली जा रहे 181 यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही

Indigo Flight का एक इंजन आसमान में बंद, पटना से दिल्ली जा रहे 181 यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही

Indigo Flight Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी Indigo की फ्लाइट का एक इंजन अचानक खराब हो गया। आसमान में आधा घंटा तक फ्लाइट रुकी रही। इसके बाद Indigoपायलट ने एनाउंसमेंट की, जिसमें बाद फ्लाइट में सवार 181 यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। पायलट सूझबूझ से पटना में ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली। इंडियो की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट में यात्रियों के अलावा 8 क्रू मेंबर भी थे।

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार Indigo की फ्लाइट 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के काम नहीं करने की सूचना मिली। फ्लाइट सुबह 9.11 बजे पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई।

Indigo Flight का एक इंजन आसमान में बंद, पटना से दिल्ली जा रहे 181 यात्रियों की जान सांसत में फंसी रही

यात्री बोला-फ्लाइट के इंजन से आ रही थी तेज आवाज

फ्लाइट में सवार पटना निवासी नीरज अग्रवाल ने बताया कि करीब आधा घंटे बाद पायलट ने कहा कि हमें वापस लौटना पड़ेगा। सभी एयर होस्टेज तेजी से दौड़ते हुए आई और कहा कि आगे की सीट पकड़ कर अपना सिर आगे वाली सीट पर हाथों के बीच टिका लीजिए। इस दौरान फ्लाइट की इंजन से बहुत तेज आवाज आ रही थी। इस दौरान यात्री काफी डर महसूस कर रहे थे। करीब 15 मिनट फ्लाइट में तनाव रहा। एयर ब्रेक्स खुले थे। लैंडिंग आसान नहीं रही।

कुछ माह पहले Indigo फ्लाइट के इंजन में आग लग गई थी

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी स्पाइस जेट की फ्लाइट में कुछ महीने पहले फ्लाइट में आग लग गई थी। स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 के इंजन में आग लग गई। पटना से दिल्ली जा रहे फ्लाइट में 185 यात्री थे। आग लगते ही इंजन से धुआं निकलने लगा था। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट