Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मिस यूनिवर्स में महफिल लूट रहीं भारत की Divita Rai, बन चुकी हैं मिस डीवा यूनिवर्स

अमेरिका में हो रहे 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहीं कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय [Divita Rai] कर रही हैं. उन्होंने प्रतियोगिता के एक राउंड में अपनी कॉस्ट्यूम से लोगों का दिल जीत लिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. नेशनल कॉस्टयूम राउंड मेें दिविता स्‍टेज पर ‘सोने की चिड़िया’ के अवतार में पहुंची थीं.दिविता ने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है और अभी वो मुंबई में रहती हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में किया जा रहा है.मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देख हर भारतवासी गर्व से भर गया. इस राउंड के लिए दिविता गोल्डन रंग की ड्रेस में ‘सोने की चिड़िया’ बनकर स्टेज पर पहुंची थीं. दिविता राय ने भारत जिसे कभी “सोने की चिड़िया” कहा जाता था, उसी लुक को क्रिएट किया था.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने जैसे ही एंट्री की, हर किसी की निगाहें उनकी गोल्डन बर्ड जैसी ड्रेस पर टिकी रह गईं। इस गोल्डन मैटेलिक आउटफिट पर हेवी एम्बैलिश्मेंट नजर आ रहा था। लहंगे को मध्य प्रदेश के चंदेरी राज्य से लाए गए टिशू फैब्रिक से बनाया गया था, जो हमारे मॉर्डन इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहा था। दिविता के इस आउटफिट में विंग्स को जोड़ने के पीछे डिजाइनर अभिषेक ने बताया कि वो पंख पोषण और देखभाल की शक्ति को दर्शाते हैं, जिसे भारत ने दुनिया के नागरिकों के लिए मुश्किल समय में दिखाया है और देखभाल भी की है और हम हमेशा ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ की धारणा के साथ खड़े रहे हैं। बता दें कि दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं।

दिविता पेशे एक मॉडल होने के साथ ही आर्किटेक्ट भी हैं. दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद है. उन्हें पेंटिंग और संगीत का भी शौक है. दिविता के पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं. दिविता भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपनी प्रेरणा मानती हैं. दिविता मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं.दिविता ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने उन्हें दीवा यूनिवर्स का ताज पहनाया था. अब वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का इंतजार हर किसी को है. इस ताज को भारत की सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू अपने सिर पर सजा चुकी हैं. ये तीन महिलाएं मिस यूनिवर्स का ताज पहन देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. अब यह प्रतियोगिता एक बार फिर 14 जनवरी को होने वाली है. इसमें दुनियाभर से 84 महिलाएं हिस्सा लेंगी. भारत से दिविता राय इसमें शामिल होंगी. भारत को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट