Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Railway: कोहरे की आशंका को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनें की कैंसिल

Indian Railway: मॉनसून की विदाई के साथ ही ठंड की आहट के संकेत मिलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में रेलवे ने ठंड और कोहरे को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कोहरे को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे ने की ठंड की तैयारी

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में हर साल कड़ाके की ठंड पड़ती है और इसके साथ ही बड़े इलाके में कोहरे का कहर भी टूटता है। इसका सबसे ज्यादा असर आवागमन के साधनों पर पड़ता है। ठंड के मौसम में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। सर्दी के मौसम में कोहरे की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

कई ट्रेनें हुई रद्द

कैंसिल होने वाली ट्रेनों में 04003 मालदा टाउन-नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 1 मार्च 2022 तक, 04004 नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक और 03430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। कोहरे की आशंका से ट्रेनों का फेरा भी घटाया गया है। 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी।

कुछ ट्रेनों के फेरे घटाए गए

02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। वहीं 04412 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार को नहीं चलेगी। 04411 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस इस अवधि में गुरुवार को नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट