Mradhubhashi
Search
Close this search box.

West indies vs India: वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच में भारत ने बनाए 10 रिकॉर्ड्स, पहली बार ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी, रोहित-यशस्वी ने किया कमाल

West indies vs India

West indies vs India: वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत के लिए एतिहासिक रहा। भारतीय टीम (Indian Team) ने इस मैच 10 रिकॉर्ड बनाए। डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय ओपनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा पार्टनशिप किया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और डेब्यू खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jayswal)ने 229 रनों की साझेदारी की। इससे पहले 2002 में संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग ने 201 रनों की साझेदारी की थी।

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक भी जड़े। यह वेस्टइंडीज (westindies) में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी रही। वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग के नाम 159 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था।(Indian Team Test Match Record) इसके साथ ही टीम के ओपनर्स ने पहली बार बिना विकेट गंवाए भारतीय टीम को लीड दिलाई है। टीम ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में 162 रनों की बढ़त बनाई है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित का बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज (westindies) के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित शर्मा चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इनसे पहले विराट कोहली, राहुल द्रविड़, कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) में 8500 रन पूरे किए। इन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ टेस्ट मैच में रन बनाने वाले खिलाड़ियों में कोहली पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित के टेस्ट मैच में 3500 रन पूरे
टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के 3500 रन पूरे हो गए हैं। इन्होंने 51 मुकाबलों की 86 पारियों में इतने रन जड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (westindies) के खिलाफ डेब्यू किया। इस मैच में शतक भी लगाया। ऐसा करने वाले यशस्वी 17वें भारतीय बल्लेबाज हैं। यह कारनामा करने वाले भारतीय टीम के तीसरे ओपनर भी हैं। इनसे पहले पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने टेस्ट डेब्यू में ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था।

गांगुली का भी टूटा रिकॉर्ड
यशस्वी ने विदेशी डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होंने 143 रनों की नॉटआउट पारी खेली है। इनसे पहले 1996 में सौरव गांगुली ने यह कारनामा किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन बनाए थे। यशस्वी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। पहले टेस्ट मैच में सबसे अधिक गेंद खेलने का। इस टेस्ट मैच में यशस्वी ने 350 गेंदों का सामना किया है। इनसे पहले ऐसा किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट