Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: मप्र के 8 जिलों मे होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान लें अपने क्षेत्र का मौसम

mp weather update

MP Weather Update: It will rain Heavily in 8 districts even today, before leaving the house, know the weather of your area

MP Weather Update: मानसून की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। शुक्रवार को भी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में हल्की एवं मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 15 और 16 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। IMD ने कहा है कि आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

MP Weather Update: IMD के मुताबिक दो दिन हरिद्वार, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, ढूंढा, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, सतपुली में जमकर बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

MP के 8 जिलों में भारी बारिश के आसार
IMD का कहना है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। सीहोर, बैतूल, हरदा व शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, आशोकनगर और नर्मदापुरम में भारी बारिश के आसार हैं। व्रजपात भी हो सकता है। इन सभी शहरों में आरेंज अलर्ट जारी है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

प्रदेश में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग जगहों पर बनी मौसम प्रणालियों से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। इस चक्रवात के 16 जुलाई को ऊर्जावान होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 17 जुलाई से मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां और तेजी हो जाएंगी। यहां सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट