Mradhubhashi
Search
Close this search box.

INDIA Alliance Meet Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में सीटों पर चर्चा नहीं, BJP के नए दांव में उलझे विपक्षी

INDIA Alliance Meet Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में सीटों पर चर्चा नहीं, BJP के नए दांव में उलझे विपक्षी

INDIA Alliance Meet Update: विपक्षी दलों की मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शुक्रवार की सुबह यानी आज की बैठक में पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई है। इंडिया (INDIA) गठबंधन में शामिल दलों के नेतृत्वकर्ताओं ने तय किया है कि सभी दल एकमत होकर आगे की रणनीति बनाएंगे। राजनीतिक दलों से नेताओं के नाम समन्वय समिति में शामिल करने के लिए मांगे गए। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा (BJP) द्वारा जल्दीबाजी में चुनाव कराने की अटकलों पर चर्चा हुई।

इन मुद्दों पर भी की गई चर्चा

विपक्षी दलों ने आज सुबह की बैठक भाजपा को काउंटर करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए कहा। समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर जोर डाला, ताकि सीट बंटवारे पर चर्चा आगे बढ़ाई जा सके। इंडिया (INDIA) गठबंधन में भाजपा द्वारा कैसे बाधा डाली जा सकती है, उससे जुड़े सवालों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति पर राजनेताओं ने बात रखी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं है।

इंडिया (INDIA) गठबंधन में शामिल पार्टियां

इंडिया (INDIA) गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी (शरद गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस, मनीथानेया मक्कल काची, एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी, पीजेंट्स एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया (INDIA) और मुंबई की एक क्षेत्रीय पार्टी शामिल हैं।

INDIA Alliance Meet Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में सीटों पर चर्चा नहीं, BJP के नए दांव में उलझे विपक्षी

पटना में पहली एवं दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक जुलाई में हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में एक दर्जन विपक्षी दल शामिल हुए थे। बेंगलुरु में आयोजित दूसरी बैठक में गठबंधन का नाम यूपीए की जगह ‘इंडिया’ (INDIA) रखा गया। मुंबई में आयोजित यह बैठक तीसरी बैठक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट