Mradhubhashi
Search
Close this search box.

INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी

INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी

India Alliance Latest Update: एनडीए (NDA) के खिलाफ 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) एकजुट होकर लड़ने वाले विपक्षी दलों में टकरार हो गया है। इंडिया गठबंधन टूटता दिख रहा है, क्योंकि कांग्रेस (COngress) ने ऐलान कर दिया है कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों (Delhi Loksabha Seat) पर अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने बताया कि कांग्रेस दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ है।

कांग्रेस के इस निर्णय के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने प्रतिक्रिया दी है। सौरभ ने कहा कि इस मामले पर हमारा केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। हमारी राजनीतिक मामलों की समिति और I.N.D.I.A. गठबंधन एक साथ बैठक कर चुनावी गठबंधन पर विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) का कहना है कि बैठक में फैसला हुआ है कि कांग्रेस (Congress) अपने दम पर सभी सात सीटों पर लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। बता दें लोकसभा चुनाव में सात महीने शेष हैं। राहुल द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए तैयारी करने का निर्देश जारी किया गया है।

INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी
INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी
INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी
INDIA में टूट ! कांग्रेस ने केजरीवाल के उड़ाए होश, दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी राहुल गांधी की पार्टी

पिछले महीने ही INDIA का गठबंधन हुआ था

एनडीए (NDA) के खिलाफ लड़ाई को लेकर जुलाई में ही विपक्षी दलों ने मिलकर गठबंधन बनाया था। इस गठबंधन का नाम यूपीए (UPA) से बदलकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘INDIA’ रखा गया था। इस गठबंधन में 26 दल शामिल हैं। इन दलों की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक जून महीने में बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर हुई थी। दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, जिसमें गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट