Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत में बनने वाले iphone 15 छाएंगे दुनिया भर में, इस राज्य में प्रोडक्शन शुरू

भारत में बनने वाले iphone 15 छाएंगे दुनिया भर में, इस राज्य में प्रोडक्शन शुरू

आईफोन 15 Making in India: दुनिया की सबसे बेहतरीन मोबाइल कंपनी आईफोन (iphone) के हैंडसेट अब भारत में बनेंगे। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में फॉक्सकॉन (Foxconn) द्वारा आईफोन हैंडसेट (iphone handset) बनाए जाएंगे। फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजीस (Foxconn Technologies) ने आईफोन 15 (iphone 15) का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में बने प्लांट में शिपमेंट की तैयारी शुरू की है। पूरी संभावना है कि अगले महीने जब आईफोन 15 लांच होगा, तब कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के हाथ में भारत में बना आईफोन 15 ( Make In India iPhone 15) हो।

भारत में पहले भी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने आईफोन की असेंबलिंग की थी। इसने पिछले साल iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू किया था। तब से भारत में आईफोन का प्रोडक्शन लगातार बढ़ रहा है। दुनियाभर में कुल आईफोन निर्यात में 10000 करोड़ रुपये के आईफोन भारत से निर्यात हो रहे हैं। एपल आईफोन के कुल उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत है।

भारत में बनने वाले iphone 15 छाएंगे दुनिया भर में, इस राज्य में प्रोडक्शन शुरू

ग्राहकों को iphone 15 के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

आईफोन 15 की ग्लोबल लांचिंग के साथ भारत में ये फोन उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। इसका मतलब है कि आईफोन 15 को खरीदने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसकी पहली वजह कि एपल ने भारत में 2 स्टोर खोले हैं। इस वजह से ग्राहकों को तुरंत और एक्सक्लूसिव तरीके से आईफोन 15 मिल जाएगा। दूसरा भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग (iphone manufacturing in india) होने से कंपनी को उसे इंडियन मार्केट में पहुंचाने में आसानी होगी।

भारत से इन डिवाइस का शिपमेंट फॉक्सकॉन चीन से डिलीवरी शुरू होने के कुछ हफ्ते बाद शुरू करेगी। चीन और अमेरिका में तनाव के कारण फॉक्सकॉन ने अपने उत्पादन को भारत में शिफ्ट करना शुरू किया है। ताकि उसके सबसे पॉपुलर प्रोडक्शन साइकिल को नुकसान नहीं हो। अब इस कंपनी ने एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारत में एपल के अन्य प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट