Mradhubhashi
Search
Close this search box.

iphone 16 में मिलेगा DSLR कैमरा वाला फीचर, जानें सेंसर में क्या बड़े बदलाव होंगे

iphone 16 iphone 15

iphone 16 camera series Updates: एप्पल सितंबर में आईफोन 15 (iPhone 15) लांच करेगी। आईफोन की इस अपकमिंग सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है। इसी बीच अब आईफोन 16 को लेकर भी लीक्स आ रही है। एप्पल आईफोन 16 (iPhone 16) को अगले साल के अंत तक लांच करने वाली है। आईफोन 16 को लेकर सामने आई लीक्स के मुताबिक इस सीरीज में कैमरा सेक्शन में बहुत बड़ा बदलाव होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इंडस्ट्री एनालिस्ट मिंग ची कुओ का कहना है कि आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) के कैमरे में एक अहम फीचर जुड़ सकता है। कुओ के मुताबिक आईफोन 16 प्रो के कैमरे में एप्पल स्टैक्ड सीआईएस (CIS) यानी सीएमओएस (CMOS) इमेंज सेंसर को जोड़ सकता है।

अगर, यह हुआ तो आईफोन (iPhone) का कैमरा दूसरी कंपनियों की तुलना में कई गुना आगे निकल जाएगा। आईफोन 16 के कैमरे में सीएमओएस (CMOS) सेंसर होने के कारण कैमरा अधिक लाइट कैप्चर करेगा। इसके साथ डायनेमिक रेंज भी अधिक मिलेगी, जिससे लो लाइट या फिर नाइट फोटोग्राफी में डीएसएलआर (DSlR) लेवल की फोटो क्लिक की जा सकती है। एप्पर यह बदलाव करता है तो इससे आइफोन की मांग में कई गुना इजाफा हो सकता है।

एप्पल की डिमांड पूरी करने को सोनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
एप्पल की अपकमिंग सीरीज आईफोन 15 (iPhone 15) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus ) में 48 मेगापिक्सल के बड़े स्टैक्ड सेंसर देने की चर्चा है। कैमरे के लिए हाई एंड सेंसर देने वाली कंपनी सोनी ने एप्पल की मांग पूरी करने के लिए अपना प्रोडक्शन काफी बढ़ा दिया है। कुओ का कहना है कि आईफोन 15 के कैमरे में बड़ा सेंसर देने के बाद कंपनी आईफोन 16 (iPhone 16) के कैमरे सेंसर में सीआईएस (CIS) यानी सीएमओएस (CMOS) सेंसर अपना सकती है।

आईफोन 15 होगी 13 सितंबर को लांच
आईफोन 15 का लांच डेट तय हो चुका है। कंपनी इसे 13 सितंबर को लांच करेगी। इस दिन ही कंपनी नई सीरीज को लांच करता है। फोन की प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल 9 सितंबर से आईफोन 14 की प्री बुकिंग शुरू हुई थी।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट