Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs SL: विराट कोहली का कहर जारी, वनडे में 46वां शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले का कहर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भी जा रहा। गुवाहाटी में सीरीज के पहले वनडे में शतक जड़ने वाले विराट का बल्ला कोलकाता में नहीं चला था लेकिन उन्होंने तिरुवनंतपुपरम में शानदार वापसी करते हुए वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। पिछले चार वनडे मैचों में यह विराट कोहली का तीसरा शतक है। वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से केवल 3 कदम दूर हैं।

I'm The Worst Player Around...": Virat Kohli On How He Overcame His Lean  Patch | Cricket News

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत ने 49 ओवर में पांच विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार 4 को कसुन रजिथा ने अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया। रजिथा को दूसरा विकेट मिला। उन्होंने शुभमन गिल (116) का विकेट लिया। गिल वनडे करियर का दूसरा शतक जमाकर आउट हुए। रजिथा के अलावा लाहिरू कुमारा ने भी दो विकेट लिए। कुमारा ने केएल राहुल (7 रन) और श्रेयस अय्यर (38 रन) के विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन बनाए। उन्हें चमिका करुणारत्ने ने आउट किया। विराट कोहली ने 46वां वनडे शतक जमाया। वे घर में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

Virat Kohli is our third opener; might open in some matches: Rohit Sharma |  Business Standard News

विराट कोहली अपने 46वें वनडे शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। गुवाहाटी वनडे में शतक जड़कर विराट सचिन तेंदुलकर के साथ घर पर शतक जड़ने के मामले में 20-20 की बराबरी पर पहुंच गए थे लेकिन अब विराट कोहली पहले पायदान पर पहुंत हए हैं। उनके नाम घर पर 21 शतक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट