Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभद्र नारेबाजी पर CM शिवराज भावुक, कहा मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन…

मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदर्शन करते हुए एक तरफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के खिलाफ अभद्र नारे लगाए. मुख्यमंत्री की मां को गाली दी. बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी अंतरात्मा को चोट लगी है. लेकिन क्या करें, विरोध करने वाले भी तो अपने ही लोग है. इसी के साथ उन्होंने अपनी दिवंगत मां से प्रार्थना की कि वह जहां भी हों, इन बच्चों को क्षमा करें. उधर, किरार क्षत्रिय महासभा ने करणी सेना के खिलाफ ग्वालियर में केस दर्ज कराया है.

विदिशा में ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है.बता दें कि दो दिन पहले करणी सेना ने राजधानी भोपाल की सड़कों पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभद्रता की हदों को पार करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली की भाषा का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी की. संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो आरोपियों ने मुख्यमंत्री से माफी मांगी है.

बता दें कि भोपाल में हुए करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान शामिल हुए कुछ युवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंदी गालियां दी थीं। साथ ही आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे। जिसके VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही एक आरोपी ओकेंद्र सिंह राणा को हरियाणा से गिरफ्तार कर लाई थी।

CM के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी से ग्वालियर-चंबल बेल्ट में OBC महासभा संगठन भी नाराज है। उधर, करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इस मामले में मुख्यमंत्री से माफी मांगी है। इस मामले में रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर हैंडल पर भावुक पोस्ट लिखी…

मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन…

सीएम ने लिखा… पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षों पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।

इस मामले में क्षमा मांगी गई है। मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हों, अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला-शिकवा नहीं है।

आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे, तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता। मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।

करणी सेना प्रमुख ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी का VIDEO सामने आने के बाद शनिवार को करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने फेसबुक लाइव आकर सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से माफी मांगी। जीवन ने कहा, हमारे आंदोलन में मैंने किसी व्यक्ति, समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बात नहीं की, लेकिन कुछ लोगों के बयानों से गुर्जर समाज, धनगर समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरे किसी भाई के कृत्य की वजह से मुख्यमंत्री जी या उनके समर्थकों को ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ शिवराजहमारास्वाभिमान
CM के खिलाफ गाली देने का VIDEO सामने आने के बाद शनिवार को ट्विटर पर शिवराजहमारास्वाभिमान ट्रेंड कर गया। शिवराजहमारास्वाभिमान इंडिया ट्रेंड में करीब 160 मिनट से ज्यादा तक ट्रेंड करता रहा। 14 जनवरी की रात 12 बजे तक 112.8 मिलियन पोटेंशियल रीच हुई। 14 जनवरी की रात 12 बजे तक इस हैशटैग के साथ 24000 से ज्यादा ट्वीट हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट