Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार ने विवेक बिंद्रा के नाम पर डाक टिकट जारी किया?

मोटिवेशनल स्पीकर और Bada Business के फाउंडर-सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में विवेक बिंद्रा ने लिखा कैसा लगेगा जब आप लेटर पर पोस्टल स्टांप लगाने जा रहे हों और उस स्टांप पर आपकी ही तस्वीर हो. ऐसी ही खुशी मुझे हुई जब मैंने देखा कि भारत सरकार ने मेरे नाम और फोटो का स्टांप जारी किया है. यह एक गर्व करने वाला पल था.

इस ट्वीट में दो तस्वीरें हैं. पहले तस्वीर में विवेक बिंद्रा डाक टिकटहाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में फ्रेम किए हुए पोस्टल स्टांप की तस्वीर है. विवेक का दावा है कि भारत सरकार ने उनके नाम और फोटो का स्टांप जारी किया है.

रिपोर्ट की माने तो यह दावा भ्रामक निकला. असल में भारत सरकार ने ऐसा कोई स्टांप जारी नहीं किया है. इस बारी में हम आपको डिटेल में बताते हैं दरअसल विवेक बिंद्रा के ट्वीट में दिख रहे स्टांप के दाईं तरफ ‘My Stamps’ लिखा हुआ है. अब ये माई स्टांप क्या है? तो ‘माई स्टांप’ भारतीय डाक के डाक टिकटों की व्यक्तिगत शीट का ब्रांड नाम है. इस शीट पर ग्राहक की तस्वीर और संस्थानों के लोगो या कलाकृति, विरासत भवनों, प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक शहरों, जानवरों और पक्षियों आदि की थंबनेल फोटो को एक टेम्पलेट शीट पर प्रिंट करके दिया जाता है. इस सुविधा के जरिए कोई भी व्यक्ति 300 रुपए देकर अपनी तस्वीर के साथ पोस्टल स्टांप छपवा सकता है

विवेक के ट्वीट को डाक विभाग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट India Post ने कोट रिट्वीट किया है. India Post ने लिखाडाक विभाग देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है. हमें बेहद प्रसन्नता है कि आपको हमारी ”माई स्टांप” सेवा पसंद आई.

कुल मिलाकर, डॉ. विवेक बिंद्रा का पोस्टल स्टांप को लेकर जो दावा है वो भ्रामक है. भारत सरकार ने विवेक बिंद्रा के नाम और फोटो का कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है. विवेक बिंद्रा ने भारतीय डाक की ‘माई स्टांप’ सर्विस के जरिए अपने पोस्टल स्टांप बनवाया है. माई स्टांप के जरिए कोई भी व्यक्ति 300 रुपए देकर कस्टमाइज्ड पोस्टल स्टांप प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट