Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ 3rd ODI: तीसरे वनडे के लिए इंदौर पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंचीं. यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.

बतादें कि इंदौर में 24 जनवरी को दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। रायपुर मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने ट्वीट भी क‍िया है।

naidunia

इंदौर में करीब छह साल बाद वनडे मैच होने वाला है। भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है, वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है। एमपीसीए सचिव संजीव राव के अनुसार, दोनों टीमें दोपहर 1.45 बजे विमान से इंदौर आईं। दोनों टीमें होटल रेडिसन में ठहरी हैं। फिलहाल रविवार को टीम के अभ्यास की कोई आधिकारिक योजना नहीं है। मैदान के सेंटर विकेट को मैच के लिए तैयार किया गया है। साथ ही प्रेस बाक्स छोर पर अभ्यास विकेट बनाए गए हैं। मैच के दौरान ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार भी किया जाएगा। इसके लिए खेलो इंडिया के होर्डिंग विभिन्न् स्थानों पर लगाने की तैयारी है।

40 साल में पहली बार इंदौर में इंदौरी ही सुनाएगा फैसला

इंदौर में होने वाले वनडे मैच के लिए बीसीसीआइ ने इंदौर के नितिन मेनन को ही मैदानी अंपायर नियुक्त किया है। शहर में 40 साल में पहली बार कोई इंदौरी अंपायर अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में मैदान पर फैसला सुनाएगा। इंदौर में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच एक दिसंबर 1983 को नेहरू स्टेडियम में हुआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के एलीट पैनल में शामिल देश के एकमात्र अंपायर नितिन इसके पहले शहर में हुए तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरे अंपायर रह चुके हैं। इसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के अलावा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच शामिल है। उनके पिता नरेंद्र मेनन भी इंदौर में दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान तीसरे अंपायर रहे हैं। इंदौर के सुधीर असनानी एक वनडे मैच में टीवी अंपायर रह चुके हैं। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट