Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ind vs Eng: टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को, ऐसा है भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

Ind vs Eng: टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद अब भारत टी-20 सीरीज में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने के लिए उतरेगा। 12 मार्च से दोनों देशों के बीच पांच मैचों की श्रंखला शुरू होने जा रही है।

भारत का रिकॉर्ड है बेहतर

भारतीय टीम का टी-20 सीरीज में रिकॉर्ड काफी बेहतर है और वह पिछली सात सीरीज लगातार जीती है, इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम किसी टी-20 सीरीज में भारत को पिछले पांच सालों से नहीं हरा पाई है। भारत को टी-20 सीरीज में आखिरी हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज से दो बार और बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से 1-1 बार जीत चुकी है। दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी।

टेस्ट में इंग्लैंड को दे चुका है मात

भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। 2017 में भारत घरेलू मैदान में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी। इसके बाद 2018 में इंग्लैंड में हुई सीरीज में भी भारत ने 2-1 के अंतर से जीत दर्ज की थी। भारत दूसरी बार किसी देश के साथ पांच टी-20 मैचों सीरीज खेलेगा। इससे पहले साल 2020 में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेल चुका है। इसी साल भारत में वर्ल्ड टी-20 का भी आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट