Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम ममता पर हमले से गुस्साए समर्थकों ने जताया ऐसे विरोध

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने रोष जताते हुए ट्रेनें रोकीं। टीएमसी समर्थकों ने गुरुवार सुबह कदमबागची रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को रोका।बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने शाम को एक मंदिर के बाहर खुद पर हमला होने का आरोप लगाया था।

चुनाव आयोग ने मंगवाई रिपोर्ट

सीएम ममता बनर्जी फिलहाल कोलकाता में अपना इलाज करवा रही हैं। उनका इलाज कर ही डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उन्हें पैर के टखने में चोट आई है और इसके अलावा सीने में दर्द हो रहा है। टीएमसी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है। वहीं निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच करेगा और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेगा। आयोग ने इस मामले में राज्य प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई है।

विपक्ष ने बताया ममता का नाटक

हमले को लेकर सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि ‘मैं अपनी कार के अंदर थी और लोगों का अभिवादन कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोग आए और मेरी कार के गेट को अचानक बंद कर दिया। इससे मेरे पैर में चोट आई है। वहां बहुत से लोग मौजूद थे, लेकिन 4-5 लोगों ने जानबूझकर ऐसा किया था। निश्चित तौर पर यह कोई साजिश का हिस्सा है।’ वहीं विपक्षी दलों ने इस हमले को ममता का नाटक करार दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट