Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG: दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 8 विकेट खोकर 555 रन

IND vs ENG:चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। अभी तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना लिए हैं।

आज मैच का दूसरा दिन है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ओपनर डोमिनिक सिब्ली ने भी 87 रन बनाए। पहले दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 जबकि आर अश्विन ने एक विकेट लिया। खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी को चुना। इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर 263 रन बनाए। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने टीम को बेहतर शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। रॉरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया, जबकि डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट