Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में महज 109 रन पर सिमटी भारत की पारी, ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई है। उसकी ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन ही जोड़े। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लायन को 3 विकेट मिले।

ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट

पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।
आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।
दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट