Mradhubhashi
Search
Close this search box.

6 वर्षो से फरार ईनाम बदमाश गिरफ्तार :

6 वर्षो से फरार ईनाम बदमाश गिरफ्तार

मनावर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध हथियार से किया गिरफ्तार

शादी समारोह में घुसकर परिवार से मारपीट कर की थी लाखों की लूट

धार मनावर और क्राइम ब्रांच पुलिस को 6 वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी से 12 बोर का देशी कट्टा जप्‍त किया है। आरोपी ने पूर्व में भी अपने साथियों के साथ ग्राम सिरसी के शादी समारोह में लूट की वारदात की थी जिसमें परिजनों से मारपीट कर आरोपी सोने-चांदी के आभूषण लूटकर ले गए थे। मनावर पुलिस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था 7 आरोपी डकैती की वादात में फरार चल रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में एक और गिरफ्तारी की है।

दरअसल फरार ईनामी बदमाशेा की धरपकड के लिए चले रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवाल एवं एसडीओपी धीरज बब्‍बर के मार्गदर्शन में मनावर थाना प्रभारियों को निर्देश‍ित किया था। मनावर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली किमनावर क्षेत्र में डकैती का फरार आरोपी अवैध हथियार लेकर घुम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर वाहनों के सघन चौकिंग की। चैकिंग के दौरान आरोपी नुरु पिता मेहताब मेहडा निवासी बाडीपुरा गंधवानी को बारह बोर के देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।

शादी समारोह में की थी लूट : आरोपी नुरु मेहडा ने 20 मई 2017 को बयडीपुरा ग्राम के सिरसी में शादी के कार्यक्रम में 7 से 8 साथियों के साथ घर का दरवाजा तोडकर परिवार के सदस्‍यों से मारपीट कर घर से सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी नुरु पिता मेहताब मेहडा वारदात के बाद से ही महाराष्‍ट्र और गुजरात राज्‍यों में फरार चल रहा था जिसकी धरपकड के लिए तत्‍कालीन एसपी ने बीस हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट