////

बालाघाट में 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, रात 3.30 बजे हुआ हादसा

झाबुआ बस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई।

भोपाल। भोपाल से बालाघाट जा रही एक बस तड़के 3.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा मुलताई-छिंदवाड़ा रोड के लावा घोघरी जंगल में हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से 300 फीट अंदर खाई में फंसी हुई है। बस नंद ट्रेवल्स की बताई जा रही है और हादसा बस का टायर फटने से हुआ है।

झाबुआ में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

उधर एक और बस दुर्घटना झाबुआ में हुई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए। बस बनारस से सूरत जा रही थी। माछलिया घाट से गुजरते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया औऱ वह एक पुलिया से नीचे जा गिरी। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों के अलावा काम की तलाश में गुजरात जा रहे लोग सवार थे। घायलों की चीख-पुकार सुनकर तुरंत राह से गुजर रहे लोग मदद को दौड़े। सूचना मिलने पर 108 एबुंलेंस भी दुर्घटनास्थल पर पहुंची।

ड्राइवर पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप

झाबुआ दुर्घटनाग्रस्त बस के घायल मुसाफिरों का आरोप है कि ड्राइवर और उसका साथी पूरे रास्ते शराब पी रहे थे। इस वजह से वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। यात्रियों का कहना है कि बस में 36 लोगों के लिए जगह थी, लेकिन इसमें 90 सवारी बैठाई गई थी।