Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weathere Update MP: तापमान में और होगी गिरावट, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

भोपाल। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं की वजह से दिन का तापमान भी कम रहा है। तीन-चार दिनों के बाद बुधवार को धूप निकली, लेकिन इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी हुई।

बारिश होने के हैं आसार

प्रदेश में ठंड के साथ कोहरे का भी असर दिखाई दिया। राजधानी भोपाल का तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया।उज्जैन, बैतूल, शाजापुर, आगर, गुना, अनूपपुर, कटन, दमोह, सागर और छतरपुर में हल्की बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक गिर सकता है। उस वक्त ठंड का ज्यादा असर दिखाई देगा।

नमी के असर से बढ़ रही है ठंड

शीतलहर चलने की वजह मौसम में नमी का होना बताया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में फिलहाल नमी ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को नमी 91 फीसदी थी, जो सामान्य से 20 फीसद ज्यादा थी वहीं धूप न निकलने का असर भी दिखाई दिया और तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में रात के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट