Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजस्थान से गुजरात जा रही थी अवैध शराब की पेटियां 70 लाख की 622 पेटी अवैध शराब का ट्रक को पकड़ा

राजस्थान से गुजरात जा रही थी अवैध शराब की पेटियां 70 लाख की 622 पेटी अवैध शराब का ट्रक को पकड़ा

पुलिस की कार्रवाई: गाड़ी के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार पकड़ाए आरोपी का नाम प्रदीप चौधरी व अशोक सोलंकी है

आशीष यादव/धार – जिले में अवैध शराब का कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिले में अवैध शराब पर करवाई की जा रही है वही बदनावर में एसपी मनोकुमार सिंह एडिशनल इन्‍द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में बदनावर पुलिस ने अवैध जरा आपका जीरा पड़ा वही पड़ी हुई शराब की कीमत लगभग 70 लाख से अधिक बताई जा रही है वही शराब राजस्थान से गुजरात धोने का काम कर रहे थे

वहीं पुलिस द्वारा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस को मुखबीर की सूचना पर नाका बंदी कर लेबड़ नयागांव फोरलेन में ट्रक जो डाक पार्सल भरकर ले जाई जा रही जिसमे लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की पुलिस की पूछताछ में जब्त शराब पंजाब से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी । यह करीब 622 कार्टून में 5400 बल्क लीटर की शराब पकड़ी है।

डाक पार्सल की गाड़ी में शराब:

अब शराब के कारोबारी द्वारा अब एक और नया तरीका कर अवैध शराब में आजमाने के लिए किया वही ट्रक पर डाक पार्सल वाहन लिखा लिया जिससे किसी को संदेह ना हो वही मुखबिर की सही सूचना थी इस लिए पुलिस ने भी सतर्कता दिखाई व गाड़ी रोककर जाँच की तो पता लगा वही चालक ने बताया कि अंदर डाक पार्सल भरे हुए है। सवाल जबाव में चालक की पर शक हुआ तो पुलिस ने खोलकर देखा, उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी मिली।

जिसके बाद आरोपी चालक प्रदीपकुमार पिता जहाराम चौधरी और अशोक कुमार पिता किसनाराम सोलंकी दोनों निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक नं जीजे 07 वाईजेड 8850 को पुलिस थाने पर लाया गया व पूछताछ कर प्रकरण दर्ज किया गया आगे की जांच में पुलिस लगी है

70 लाख कीमत आंकी गई

पुलिस द्वारा जावेद जप्त शराब की कीमत 70 लाख से अधिक आई गई है वहीं 652 कार्टून शराब जब तक की है
जो 5400 बल्क लीटर से अधिक पाई गई। जब्त शराब पंजाब से गुजरात की ओर ले जाई जा रही। पंजाब व हरियाणा में बनी होने से इसकी कीमत 20 लाख रुपए है किंतु प्रदेश की शराब कीमतों से इसकी शराब की कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। अभी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से शराब की सप्लाई कहां से कहां की जा रही थी। इस बारे में पूछताछ चल रही है।

पुलिस कप्तान के मार्ग दर्शन:

अवैध शराब को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह व एडिशनल इन्‍द्रजीत बाकलवार
मार्गदर्शनेे एसडीओपी शेससिह भूरिया, टीआई दीपक सिह चोहान के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अनिलसिंह घुरैया की टीम ने एएसआई दिनेशसिंह सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर सहित अन्य के साथ घेराबंदी कर फोरलेन पर गाँव घटगारा के समीप ढाबे के निकट रतलाम की ओर से आते हुए आयशर मिनी ट्रक को रोककर तलाशी की। उसमें शराब के कार्टून भरे हुए पाए गए। जिसके परिवहन के कोई दस्तावेज नही थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट