Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फाइनल!, पिछले बार कोहली और ठाकुर ने बनाया था रिकॉर्ड

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फाइनल!, पिछले बार कोहली और ठाकुर ने बनाया था रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 India Playing Team: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज होने में सिर्फ 14 दिन बचे हैं। टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है।

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 20 अगस्त को इनकी लिस्ट पर मुहर भी लगा दी जाएगी। एशिया कप (Asia Cup) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (shreyas iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), केएल राहुल (KL Rahul), ईशान किशन (Ishaan Kishan), हार्दिक पांड्या (hardik pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल (Akshar Patel), शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur), जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah), मो. शमी (Mo. Shami), मो. सिराज (Mo. Siraj), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चयनित हो सकते हैं।

बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रेगुलर कप्तान हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) एशिया कप के लिए कप्तान नहीं बदलेगा। रोहित (Rohit Sharma) ने पिछले वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किए थे। 29 मैचों में 1179 रन जड़े थे। इसके अलावा रोहित ने वर्ल्ड कप (World Cup) बाद 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए थे। रोहित (Rohit Sharma) बीते 13 साल से ओपनिंग करते हुए 129 मैचों में 53.79 की औसत से 6186 रन बनाए हैं।

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फाइनल!, पिछले बार कोहली और ठाकुर ने बनाया था रिकॉर्ड

शुभमन गिल वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर
एशिया कप से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर नहीं किया जा सकता है। इसकी वजह है कि वनडे में बतौर ओपनर शुभमन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। इन्होंने 12 मैचों में 750 रन बनाए हैं। 68.18 औसत है और 3 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। इन्होंने पिछले वर्ल्ड कप के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर में दूसरे स्थान पर हैं।

विराट कोहली को बाहर करने की कोई वजह ही नहीं
एशिया कप से विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर रखा ही नहीं जा सकता है। पिछले एशिया कप (Asia Cup) में कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए थे। पिछले वर्ल्ड कप के बाद कोहली सबसे अधिक रन बनाए हैं। 39 मैच खेलकर 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। इनका औसत 46.05 है। कुल 1612 रन जड़े हैं। इस साल कोहली ने 10 मैच में 427 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं।

श्रेयस अय्यर हैं चौथे नंबर के सबसे बड़े दावेदार
श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) इस टूर्नामेंट में चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। यह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के दावेदार बताए जाते हैं। इस स्थान पर खेलकर युवराज (Yuvraj) ने 39.24 की औसत से 3415 रन बनाए हैं। अय्यर इस स्थान पर खेलते हुए अब तक 805 रन बनाए हैं। इनका औसत 49.35 है। पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार को रखा जा सकता है। इनके रचनात्मक शॉर्ट्स और अग्रेसिव बैटिंग सबको प्रभावित करती है।

विकेटकीपर में केएल राहुल बेहतरीन दावेदार
विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल सबसे मजबूत दावेदार हैं। राहुल चोट से वापसी के बाद खेलेंगे। पिछले वर्ल्ड कप में इन्होंने 31 मैचों में 49.30 की औसत से 1282 रन बनाए थे। इन मैचों में 9 अर्धशतक जमाए थे। सेकंड वीकेटकीपर के रूप में ईशान किशन हैं। पिछले वर्ल्ड कप में ईशान ने बेहतरीन बैटिंग की थी। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं। यह बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में अपना कमाल दिखाते हैं। रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि यह तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं। खास मौकों पर जडेजा ने टीम को विकेट भी दिलाए हैं। पिछले वर्ल्ड कप में जडेजा ने 448 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट